हल्द्वानी में जमीन खरीद-फरोख्त पर विवाद, बाहरी लोगों की बसावट पर भड़के स्थानीय लोग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर फतेहपुर चौसला गांव में जमीन की बिक्री को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने अपनी जमीन के प्लॉट काटकर 68 बाहरी लोगों को बेच दिए, जिनमें ज्यादातर उत्तर प्रदेश के रामपुर और मुरादाबाद क्षेत्र के हैं। अब वहां तेजी से मकान निर्माण शुरू हो गया है, जिससे क्षेत्र के निवासियों में नाराजगी बढ़ गई है।

Ad Ad

मामले पर भड़के मेयर, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
जमीन बिक्री को लेकर हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने इसे डेमोग्राफिक बदलाव की सोची-समझी साजिश करार दिया है। उन्होंने जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में एक ही समुदाय के लोगों को जमीन की रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज कैसे हो गई?

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः दोस्तों के साथ मौज-मस्ती पड़ी भारी! नहाने गए 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक डूबने से मौत

हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन, प्रशासन की भूमिका पर उठाए सवाल
इस विवाद को लेकर बुधवार को हल्द्वानी तहसील में हिंदूवादी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। शिकायतकर्ता विपिन पांडे ने बताया कि एक साल पहले ही प्रशासन को इस डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर आगाह किया गया था, लेकिन इसके बावजूद बाहरी लोगों को जमीन बेचे जाने और रजिस्ट्री की प्रक्रिया जारी रही। उन्होंने प्रशासन की भूमिका को संदिग्ध बताया और कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें -   १९ अप्रैल २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बढ़ते विरोध के बीच प्रशासन पर दबाव, आगे क्या होगा?
इस पूरे मामले में स्थानीय लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है और प्रशासन पर भी इस जमीन खरीद-फरोख्त की जांच करने का दबाव बन रहा है। देखना होगा कि जिला प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है और क्या इस विवाद का कोई हल निकलता है या नहीं?

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440