समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर बड़े प्रशासनिक बदलाव हुए हैं। राजस्व परिषद ने स्वास्थ्य और पारिवारिक कारणों के आधार पर छह नायब तहसीलदारों के तबादले आदेश जारी किए हैं।
इन तबादलों को संबंधित अधिकारियों के निजी अनुरोध पर किया गया है, जो तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
हालांकि, निजी अनुरोध होने के कारण स्थानांतरण भत्ता (Transfer Allowance) इन अधिकारियों को प्रदान नहीं किया जाएगा।
तबादलों की सूची इस प्रकार है:
सुरेश प्रसाद सेमवाल – उत्तरकाशी से देहरादून
प्राची बहुगुणा – बागेश्वर से टिहरी
वतन गुप्ता – पौड़ी से चमोली
मोहित सिंह देउपा – पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा
दमन शेखर राणा – पिथौरागढ़ से रुद्रप्रयाग
करिश्मा जोशी – पौड़ी से अल्मोड़ा
यह आदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष आनंद बर्द्धन की स्वीकृति से जारी किया गया है और इस पर आयुक्त एवं सचिव सुश्री रंजना राजगुरू के हस्ताक्षर हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल पूरी तरह प्रशासनिक प्रक्रिया और व्यक्तिगत अनुरोधों के आधार पर किया गया है।
बताया जा रहा है कि राज्य में आने वाले दिनों में प्रशासनिक ढांचे में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

