सीएम राहत कोष में दिया मंडी परिषद ने 25 लाख का योगदान

खबर शेयर करें

कोरोना से निपटने को परिषद अध्यक्ष गजराज ने दिया एक माह तथा कर्मचारियों ने दिया एक दिन का वेतन

समाचार सच, हल्द्वानी/रुद्रपुर। आज उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड मंडी परिषद के निदेशालय में अध्यक्ष मंडी परिषद गजराज बिष्ट ने मंडी बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख की धनराशि का चेक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को सौंपा। साथ ही श्री बिष्ट ने एक माह का वेतन तथा निदेशालय कर्मचारियों ने भी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है।

यहां आयोजित परिषद की कोरोना महामारी को लेकर हुई बैठक में परिषद के अध्यक्ष बिष्ट ने उक्त घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस नोवल कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ पूरा विश्व लड़ रहा तथा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि मंडी परिषद द्वारा 8 मंडी में सेनिटाइजर टर्नर लगवाए जा रहे है तथा सभी मंडियों में इस लॉक डाउन के समय जो कर्मचारी काम कर रहे उन सभी का 5 लाख का इंश्योरेन्स किया जा रहा है और सभी कर्मचारियों को स्वयं सुरक्षा किट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी मंडी समितियों के माध्यम से किसानों को मुख्यमंत्री सुरक्षा किट जिसमें सेनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि वस्तु दी जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से मंडी प्रबन्ध निदेशक निधि यादव, महाप्रबंधक प्रशासक परितोष वर्मा, महाप्रबंधक वित्त प्रकाश शैल, महाप्रबंधक तकनीकी विजय कुमार एवं प्रदेश प्रवक्ता भाजपा प्रकाश रावत मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440