मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024: इस दिन घर में लेकर आएं ये पौधा, धन की प्राप्ति होगी

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। इस बार मार्गशीर्ण पूर्णिमा 15 दिसंबर को पड़ रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से घर में धन का आगमन होता है और आर्थिक रुप से सभी परेशनियां दूर हो जाती है।
सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का बेहद महत्व माना जाता है। इस दिन विशेष रुप से माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस बार मार्गशीर्ष पूर्णिमा 15 दिसंबर को पड़ रही है। साधक इस दिन माता लक्ष्मी की आराधना करने से घर में धन का आगमन होता है और आर्थिक परेशानियां दूर होती है। अगर आप मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन घर में यह पौधा लगाते हैं, तो इस दिन जातक की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। घर में धन की कमी नहीं होगी। आइए आपको बताते हैं इस बारे में-

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः भूकंप के झटकों से डोली धरती, लोग घरों से बाहर निकले

घर में कौन-सा पौधा लगाएं?
गुड़हल का पौधा माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय माना जाता है। ऐसे में मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन घर में आप गुड़हल का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और व्यक्ति पर उनकी कृपा सदैव बनी रहती है।

मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन गुड़हल का पौधा लगाएं

-किसी भी व्यक्ति के जन्म कुंडली में मंगल दोष हो, तो गुड़हल का पौधा लगाने से उस दोष को शांति मिल सकती है। यह पौधा लगाने से मंगल के शुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं और जीवन में सामंजस्य लाता है।

  • किसी भी जातक के विवाह में कोई समस्या आ रही है या बार-बार रुकावटें आ रही हैं, तो आपको गुड़हल का पौधा लगाना चाहिए, इससे विवाह संबंधित समस्याओं का निवारण हो सकता है। शीघ्र ही विवाह के योग बनते हैं।
  • इस पौधे को मार्गशीर्ण पूर्णिमा के दिन लगाने से प्रेम और रिश्तों को मजबूत बनाने का काम भी करता है। गुड़हल का पौधा लगाने से घर के अंदर सुख, प्रेम और सौहार्द बनाए रखता है। रिश्तों के तनाव को दूर करने के लिए गुड़हल का पौधा बेहद काम का है।
  • घर से नकारात्कता दूर करने के लिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन गुड़हल का पौधा घर में लगाने से नकारात्मकत ऊर्जा दूर होती है। सकारात्मक एनर्जी का संचार बना रहता है, इसके साथ ही घर में पारिवारिक शांति की स्थापना होती है।
  • मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन गुड़हल का पौधा लगाने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है। रुका हुआ धन वापस आता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440