संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, बागेश्वर। बागेश्वर जिला कपकोट के ग्राम भनार में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गयी है। बीते दिवस शनिवार को उक्त विवाहिता का शव पंखे में लटका हुआ मिला है। सूचना पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टक के लिये भेज दिया है। मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है। इधर ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहे है। फिलहाल मृतका के भाई द्वारा तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील के ग्राम भनार निवासी भूपाल सिंह की 38 वर्षीया पत्नी भवानी देवी की बीते दिवस शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भवानी का शव अपने ही घर में पंखे से लटका हुआ मिला है। भवानी के भाई गिरीश कोरंगा ने इस घटना को आत्महत्या बताने से इंकार किया है। उन्होंने भवानी के पति व बुआ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले उनकी बहन की हत्या की है फिर घटना को आत्महत्या दर्शाया गया है। इधर पुलिस को दी तहरीर में मृतका के भाई गिरीश द्वारा कहा गया है कि मृतका के गले में जगह-जगह पर चोट के गहरे निशान हैं, जो इसे हत्या सिद्ध करते हैं। तहरीर में यह भी कहा गया है कि भवानी की ऊंचाई पांच फुट दो इंच थी, जबकि जिस कमरे में उसका शव मिला उसकी ऊंचाई सिर्फ चार फुट है। मृतका का घुटना जमीन पर था और जमीन मिट्टी की होने के बावजूद भी उसके कपड़ों में मिट्टी तक नहीं लगी हुई है। ऐसे में यह कहीं से भी आत्महत्या का मामला नहीं लग रहा है। उन्होंने भवानी के पति भूपाल और बुआ पर बहन की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगया है। तहरीर में गिरीश का यह भी कहना है कि बीते कई वर्षों से ससुराल वालों के द्वारा भवानी का उत्पीड़न भी किया जाता था। गिरीश ने पुलिस से कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
इधर मृतका के पति भूपाल इसे आत्महत्या बता रहे हैं, उनका कहना है कि सभी घर के कार्य समाप्त कर मैंने साथ में खाना खाया था। उसके बाद भवानी सोने चली गयी थी। बाद में जब वह उसके कमरे में गये तो वह पंखे में लटकी हुई थी। उधर एसओ कैलाश बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ हो पायेंगी। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेंगा मामला हत्या या आत्महत्या का है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440