समाचार सच, रानीखेत। कोरोना से जंग के बीच मजखाली कस्बे में युवक-युवती ने सात फेरे लिए। संक्रमण से बचाव को वर एवं वधू पक्ष ने जहां शारीरिक दूरी का नियम अपनाया। वहीं बराती व घराती मास्क तथा सैनिटाइजर से लैस रहे। महासंकट की इस घड़ी में पूरा समारोह सादगी के साथ निपटा।साहित्यकार उदय किरौला के राजस्व उपनिरीक्षक पुत्र संतोष सिंह की बरात मंगलवार को एनटीडी (अल्मोड़ा) से मजखाली पहुंची।
महासंकट के मद्देनजर इसमें केवल आठ बराती ही शामिल हुए। सादगी के बीच रानीखेत महाविद्यालय में एमएससी की छात्रा अंकिता के साथ संतोष ने सात फेरे लिए। दुल्हन के पिता नरेंद्र सिंह अधिकारी पूर्व च्येष्ठ उपप्रमुख द्वाराहाट रह चुके हैं। वर्तमान में वह ज्ञान उदय बाल आदर्श पाठशाला डीनापानी (अल्मोड़ा) में प्रबंधक हैं। उन्होंने पत्नी मंजूदेवी के साथ कन्यादान किया। वधू पक्ष की ओर से 25 स्वजन व करीबी लोग शामिल हुए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440