सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मास्क, सेनिटाइजर ले जाने की छूट

खबर शेयर करें

डीआईजी ने जारी किये पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश

समाचार सच, देहरादून (संवाददाता)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को जरूरत पड़ने पर मास्क और सेनिटाइजर ले जाने की अनुमति दे दी है। इससे अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस की लगातार बढ़ती दहशत के बीच अभिभावक चिंतित हैं। वह लगातार सीबीएसई से बोर्ड परीक्षा में केयर बरतने की छूट मांग रहे थे। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे को मास्क या सेनिटाइजर परीक्षा कक्ष के भीतर ले जाने की जरूरत है तो वह लेकर जा सकता है। यह संबंधित परीक्षा केंद्र के स्तर पर तय किया जा सकता है। सीबीएसई ने इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों व मान्यता प्राप्त स्कूलों को कोरोना वायरस के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने अभिभावकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के कई जिलों में हो रही थी अवैध शराब की सप्लाई, छापे में पकड़ा गोदाम, तीन गिरफ्तार

कोरोना वायरस को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। पुलिस मुख्यालय आने वाले लोगों को अब सेनिटाइजर से हाथ धोकर ही प्रवेश मिलेगा। मुख्यालय के गेट के अलावा हर सेक्शन के बाहर सेनिटाईजर लगाया जाएगा। मुख्यालय पर काम करने वाले कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। पीएचक्यू में कोरोना के बचाव को एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक पुष्पक ज्योति ने सेक्शन प्रभारियों की बैठक लेकर अलर्ट जारी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने को सतर्कता जरूरी है। मास्क का प्रयोग करने के साथ हाथ मिलाने से बचा जाए, क्योंकि इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा है। प्रत्येक सेक्शन को एक-एक सैनिटाइजर तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जो सेक्शन के द्वार पर लगेगा। सेक्शन में प्रवेश से पहले कर्मचारी हाथ धोकर जाएंगे। इसी तरह पुलिस मुख्यालय के गेट पर सैनिटाईजर रखने को कहा गया है। हाथ धोने के बाद ही प्रत्येक व्यक्ति को अंदर प्रवेश दिया जाए। साथ ही पैरासिटामोल (बुखार की दवा) की व्यवस्था कराने को कहा गया है। आईजी ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को मास्क पुलिस मुख्यालय की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित कंपनी से मास्क खरीदने की तैयारी चल रही है। बैठक के बाद मुख्यालय परिसर में ब्लचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। साथ ही पुलिस कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर पुलिस के तमाम आफिसों में सैनिटाईजर की व्यवस्था करा दी गई है। जोशी ने पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। खासतौर से पब्लिक डीलिंग करने वाले पुलिसकर्मियों को मास्क लगाकर बात करने की हिदायत दी है। बता दें, डीआईजी जोशी के निर्देश पर पहले ही पुलिसकर्मियों के लिए हाई क्वालिटी के मास्क की खरीदारी की गई है। एसपी यातायात को पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440