लोक निर्माण विभाग कार्यालय में भीषण आग, बिल्डिंग और दस्तावेज जलकर खाक

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। डीडीहाट स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में रविवार दोपहर भीषण आग लगने से पूरी बिल्डिंग जलकर खाक हो गई। आगजनी में कार्यालय का सारा सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी नष्ट हो गए।

रविवार को कार्यालय की छुट्टी होने के कारण ऑफिस बंद था। स्थानीय लोगों ने जब भवन से धुआं उठते देखा, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की।

यह भी पढ़ें -   बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर पहुंची अग्निशमन की एकमात्र गाड़ी का पानी जल्द खत्म हो गया। इसके बाद एसएसबी कैंप कार्यालय से पानी मंगवाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग इतनी विकराल थी कि इसे बुझाने में सफलता नहीं मिली और पूरी बिल्डिंग जलकर खाक हो गई।

कार्यालय के अंदर मौजूद एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने से आग और तेज हो गई। इस घटना में लाखों रुपए का सामान और विभागीय दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात, सीएम धामी ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

आग बुझाने में अग्निशमन विभाग की तैयारियों की कमी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि समय पर पर्याप्त संसाधन उपलब्ध न होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिससे भारी नुकसान हुआ। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और आग के कारणों का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440