लोक निर्माण विभाग कार्यालय में भीषण आग, बिल्डिंग और दस्तावेज जलकर खाक

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। डीडीहाट स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में रविवार दोपहर भीषण आग लगने से पूरी बिल्डिंग जलकर खाक हो गई। आगजनी में कार्यालय का सारा सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी नष्ट हो गए।

रविवार को कार्यालय की छुट्टी होने के कारण ऑफिस बंद था। स्थानीय लोगों ने जब भवन से धुआं उठते देखा, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की।

यह भी पढ़ें -   सड़क हादसे में युवक की मौत, गले में फंसे नायलॉन के धागे से गई जान

स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर पहुंची अग्निशमन की एकमात्र गाड़ी का पानी जल्द खत्म हो गया। इसके बाद एसएसबी कैंप कार्यालय से पानी मंगवाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग इतनी विकराल थी कि इसे बुझाने में सफलता नहीं मिली और पूरी बिल्डिंग जलकर खाक हो गई।

कार्यालय के अंदर मौजूद एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने से आग और तेज हो गई। इस घटना में लाखों रुपए का सामान और विभागीय दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   क्या नाभि में तेल लगाना अच्छा है, सिर से लेकर पैर तक फायदे देता है

आग बुझाने में अग्निशमन विभाग की तैयारियों की कमी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि समय पर पर्याप्त संसाधन उपलब्ध न होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिससे भारी नुकसान हुआ। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और आग के कारणों का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440