रानीबाग से किया जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ, घुघुतिया त्योहार के साथ सांस्कृतिक संदेश

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने सोमवार को रानीबाग से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर माघ मास की खिचड़ी प्रसाद के रूप में वितरित कर उन्होंने सनातन धर्म और परंपराओं के महत्व को रेखांकित किया। ललित जोशी ने माघ मास को भाईचारे, सामूहिकता और सादगी का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह समाज में स्नेह और सहयोग का संदेश देता है।
इसके बाद उन्होंने उतरेनी मेले की शोभायात्रा में भाग लिया और बाजार क्षेत्र में जाकर लोगों को घुघुतिया त्यौहार की बधाई दी। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

सांस्कृतिक पहचान को जीवित रखने का संदेश
ललित जोशी ने कहा, ष्घुघुतिया त्यौहार हमारी सांस्कृतिक पहचान है, जिसे संजोना और संवारना हमारी जिम्मेदारी है। यह समाज को जोड़ने और आध्यात्मिक ऊर्जा देने का कार्य करता है।ष् उन्होंने ऐसी परंपराओं को जीवित रखने पर जोर दिया।
जनसंपर्क में विकास का मुद्दा प्रमुख
जनसंपर्क अभियान के तहत रामपुर रोड और जीतपुर नेगी क्षेत्र में पहुंचे ललित जोशी ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान इस क्षेत्र में समग्र विकास हुआ था, लेकिन नगर निगम में शामिल होने के बावजूद यह क्षेत्र विकास से वंचित है। उन्होंने वादा किया कि मेयर चुने जाने पर नए वार्डों और ग्रामीण इलाकों के विकास को प्राथमिकता देंगे।
कांग्रेस को समर्थन की अपील
ललित जोशी ने शहर के समग्र विकास और सुंदरता बनाए रखने के लिए जनता से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व हमेशा विकास और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध रहा है।
इस अभियान में विधायक सुमित हृदयेश, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, आनंद कुरजवाल, रमा पांडेय, राहुल सोनकर, संजय साह, नवल बिष्ट, पवन साह, दीपक तिवारी और मोहन बुलाकोटी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440