एमबीपीजी कॉलेज के पूर्व छात्र विक्रम, मुकेश और पंकज को उपराष्ट्रपति पुरस्कार, कॉलेज का नाम किया रोशन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/ नैनीताल। एमबीपीजी कॉलेज के पूर्व छात्र रहे विक्रम सिंह खनी, मुकेश शर्मा और पंकज भट्ट ने एक बार फिर अपने महाविद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा तीनों को प्रतिष्ठित उपराष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार सामाजिक सेवा, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवाओं को प्रदान किया जाता है।

कॉलेज में अध्ययन के दौरान तीनों छात्र एमबीपीजी कॉलेज की रोवर एवं रेंजर इकाई से सक्रिय रूप से जुड़े रहे। इस अवधि में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, आपदा राहत कार्य, साक्षरता अभियान, नशामुक्ति जागरूकता तथा विभिन्न सामुदायिक सेवा कार्यक्रमों में निरंतर भागीदारी निभाई। समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण ने न केवल जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया, बल्कि अन्य युवाओं को भी प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें -   काठगोदाम गुरुद्वारा में चार साहिबजादों की शहादत को नमन, शहीदी गुरमत समागम में उमड़ी संगत

इन्हीं उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन द्वारा इनके नाम उपराष्ट्रपति पुरस्कार के लिए संस्तुत किए गए थे। विस्तृत मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ने इनके योगदान को उच्चस्तरीय मानते हुए यह विशिष्ट सम्मान प्रदान किया। यह पुरस्कार इनके अनुशासन, निरंतर परिश्रम और समाज के प्रति निष्ठा का प्रमाण है।

गौरतलब है कि मुकेश शर्मा और पंकज भट्ट को इससे पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उपराष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर उन्होंने सेवा और नेतृत्व के क्षेत्र में अपनी निरंतर उत्कृष्टता को और मजबूती दी है। राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति दोनों स्तरों पर सम्मान प्राप्त करना एक दुर्लभ और उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जाती है।

यह भी पढ़ें -   26 दिसम्बर 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

इस उपलब्धि से न केवल तीनों पूर्व छात्रों का मान बढ़ा है, बल्कि एमबीपीजी कॉलेज की प्रतिष्ठा भी और सुदृढ़ हुई है। इससे कॉलेज की रोवर-रेंजर इकाई की सक्रियता और प्रशिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता भी प्रमाणित होती है। वर्तमान छात्र-छात्राओं के लिए यह सफलता प्रेरणास्रोत है, जो यह संदेश देती है कि शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा भी जीवन का महत्वपूर्ण उद्देश्य होना चाहिए।

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा प्रदान किया गया यह सम्मान इस बात का प्रतीक है कि देश को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो सेवा, अनुशासन और मानवीय मूल्यों को अपने जीवन का आधार बनाएं। विक्रम सिंह खनी, मुकेश शर्मा और पंकज भट्ट की यह उपलब्धि यह सिद्ध करती है कि दृढ़ संकल्प और जनसेवा की भावना से सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है।

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440