
समाचार सच, हल्द्वानी। बीते 13 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे एलिंग वेलेयर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर तले चल रहा धरना प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी रहा। वहीं प्रदर्शन स्थल पर फाउंडेशन के सदस्यों ने बीते 7 दिनों से भूख हड़ताल भी प्रारम्भ कर दी है। जिस पर पुलिस ने विगत दिनों भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का उठाया तत्काल ही अन्य सदस्यों द्वारा भूख हड़ताल जारी रखा। ज्ञात हो कि सरकार पर कोर्ट के आदेश पर 2621 नर्सिंग की भर्तियां निकाली थी लेकिन आज 2 साल बीत जाने के बाद भी उनपर कोई नियुक्तियां नहीं की गयी है। इन्हीं मांगों को लेकर फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा पूर्व में देहरादून भी धरना प्रदर्शन एवं मंत्रियों से मुलाकात कर इस पर तत्काल भर्ती करने की बात कही। जहां एक ओर मंत्रियों ने आश्वासन तो दे दिया लेकिन धरातल पर कोई भी क्रिया क्रियान्वित होती नजर नहीं आई। अपने को ठगा हुआ महसूस जान फाउंडेशन के सदस्यों ने विगत 1 अगस्त से स्थानीय बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन कर प्रारम्भ कर दिया। लेकिन सरकार की कोई प्रतिक्रिया ना देख उन्होंने 7 अगस्त से भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। जो आज शनिवार को भी जारी रहा।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440