Members of Uttarakhand unemployed union met Additional Chief Secretary
समाचार सच, देहरादून। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से आज सचिवालय में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट कर अपने मुद्दों से अवगत कराया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बेरोजगार संघ द्वारा रखे गये मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा, उन्होंने कहा कि युवा अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखें। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि भर्ती परीक्षाएं निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाए, इसी उद्देश्य से उत्तराखण्ड में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अध्यादेश के लिए मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदन दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि सख्त कानून बनाने का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल रहे व युवाओं को अपनी मेरिट के आधार पर नौकरी मिलें। उन्होंने कहा कि सरकार की त्वरित कार्रवाही से बीते एक साल में परीक्षा धांधली में शामिल सभी दोषीयों को जेल भेजा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440