उत्तराखण्ड में मौसम विभाग की भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, तेज आंधी से रहे सावधान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में जहां एक ओर मैदानी इलाकों में गर्मी लोगों के पसीनें छुटा रही है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार जारी बारिश की वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ चारधाम यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर टेंशन बढ़ाने वाली खबर दी है। 15 से 17 जून तक प्रदेश के कई जिलों में मौसम खराब रहेगा। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल और चंपावत में गर्जन के साथ वर्षा होने व आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। तेज बौछार के साथ 60 से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 15 जून को भी पर्वतीय इलाकों में बारिश हो सकती है, साथ ही तेज बौछारें पड़ने का भी अनुमान है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। 16 जून के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में हल्की वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -   जानते हैं कि हनुमान चालीसा का पाठ करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए

17 जून को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों में फिलहाल मौसम राहत देता नहीं दिख रहा है। येलो अलर्ट को देखते हुए चारधाम यात्रियों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। 14 से 17 जून तक राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने और बिजली चमकने की घटनाएं हो सकती हैं। ओलावृष्टि से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की हानि हो सकती है। खराब मौसम के दौरान मवेशियों को खुले स्थान में न बांधने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें -   माघ माह में पीडब्ल्यूडी परिसर में खिचड़ी प्रसाद वितरणए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Meteorological Department warns of heavy rain and lightning in Uttarakhand, beware of strong storm

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440