दूध उत्पादकों को राहत का भरोसा: आँचल दुग्ध संघ गोष्ठी में मूल्य वृद्धि के संकेत

खबर शेयर करें

संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दिए अप्रैल से पहले दूध के दाम बढ़ाने का आश्वासन

समाचार सच, लालकुआँ। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से चोरगलिया में आयोजित दुग्ध उत्पादक गोष्ठी में किसानों के हितों और दुग्ध मूल्य वृद्धि को लेकर अहम संकेत दिए गए। गोष्ठी में संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने स्पष्ट किया कि सर्दियों के बाद अप्रैल से पहले दूध के दाम बढ़ाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और शीघ्र ही इस संबंध में बोर्ड स्तर पर निर्णय लिया जाएगा।

गोष्ठी की अध्यक्षता ज्येष्ठ जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख चिंतामणि चुफाल ने की, जबकि करन गंगोला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में 300 से अधिक दुग्ध उत्पादकों, विशेषकर बड़ी संख्या में महिला दुग्ध उत्पादकों ने सहभागिता की और अपनी समस्याएं एवं सुझाव सामने रखे।

यह भी पढ़ें -   14 जनवरी 2026 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

अपने संबोधन में मुकेश बोरा ने कहा कि आँचल दुग्ध संघ का उद्देश्य केवल दुग्ध संग्रहण नहीं, बल्कि दुग्ध उत्पादकों की आय बढ़ाना और उन्हें आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाना है। उन्होंने बताया कि पशुओं की सर्पदंश या अन्य कारणों से मृत्यु होने की स्थिति में संघ द्वारा मुआवजा देने की व्यवस्था की गई है, ताकि किसानों को आर्थिक नुकसान से राहत मिल सके।

गोष्ठी में दुग्ध संघ के अधिकारियों ने दुग्ध गुणवत्ता, विपणन व्यवस्था, समयबद्ध भुगतान और संघ की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। महिला दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके समाधान का भरोसा भी दिलाया गया। अध्यक्ष ने कहा कि महिला दुग्ध उत्पादकों की भागीदारी को और मजबूत किया जाएगा तथा पशु आहार, पशु स्वास्थ्य सेवाओं और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   षट्तिला एकादशी पर भगवान विष्णु के लिए व्रत-पूजा की जाती है

कार्यक्रम के दौरान दुग्ध संग्रहण प्रणाली, पशु पोषण और उत्पादन वृद्धि से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए गए। गोष्ठी का संचालन पूरन चंद्र मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर संचालक मंडल सदस्य, दुग्ध संघ के अधिकारी, ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि, सहकारी समिति पदाधिकारी और बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440