लाखों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर लिया पॉलीथीन मुक्त दून बनाने का संकल्प

खबर शेयर करें

पीएम मोदी ने देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का जो आह्वान किया वह दून ले चुका है लीड: सीएम त्रिवेन्द्र रावत

समाचार सच, देहरादून। पॉलीथीन से निजा़त पाने को और दून को ग्रीन रखने को मंगलवार को यहां देहरादून महानगर में लाखों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया। महानगर में पहले से तैयार स्कूली बच्चों से लेकर आम नागरिक और कर्मचारी सभी ने देहरादून को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से निज़ात पाने के लिए मानव श्रृखंला बनाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, महापौर नगर निगम सुनील उनियाल गामा ने मानव श्रृखंला में प्रतिभाग कर रहे एक लाख से अधिक प्रतिभागियों का अभिवादन किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं मेयर सुनील उनियाल गामा ने मानव श्रृंखला में शामिल होकर देहरादून को स्वच्छ-सुंदर एवं पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए जनता से आह्वान किया। इस मानव श्रृंखला में जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। यह मानव श्रृंखला, मियांवाला से मसूरी डायवर्जन, घंटाघर, जीएमएस रोड, सहारनपुर रोड होते हुए घंटाघर तक बनाई गई।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का जो आह्वान किया है, देहरादून इसमें लीड ले चुका है। उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को पॉलीथीन मुक्त उत्तराखण्ड बनाने में सकारात्मक सहयोग देने पर उनका आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त, स्वस्थ-सुंदर एवं ग्रीन दून बनाने के लिए सभी देहरादून वासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। हमने पॉलीथीन मुक्त दून बनाने का संकल्प लिया है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आज प्लास्टिक का इस्तेमाल, सामाजिक बुराई बन गई है। मानव जीवन एवं जीव-जन्तुओं पर इसके अनेक दुष्प्रभाव पड़ रहे हैं। पॉलीथीन मुक्त देहरादून के लिए नगर निगम देहरादून द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है, इसके काफी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। प्रदेश को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए जन सहयोग के साथ ही सभी को पॉलीथीन का उपयोग न करने का दृढ़ निश्चय करना होगा।
मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने कहा कि स्वच्छ एवं ग्रीन दून के लिए देहरादून नगर निगम द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। पॉलीथीन के बहिष्कार के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पिछले तीन माह में जन जागरूकता से देहरादून में पॉलीथीन के उपयोग में 70 प्रतिशत कमी आयी है। जन सहयोग से जल्द ही देहरादून को पूर्ण रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त किया जायेगा।
राज्य सरकार की ओर से पर्यावरण संरक्षण की महत्वपूर्ण पहल पर पॉलीथीन मुक्त ग्रीन दून मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त शासकीय एवं गैर-शासकीय स्कूलों, कार्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से मानव श्रृखंला का निर्माण किया गया।
नगर निगम द्वारा देहरादून में आयोजित पॉलीथीन मुक्त ग्रीन दून मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सचिवालय के समस्त कार्मिकों एवं अधिकारियों की ओर से स्थानीय सचिवालय निकासी गेट से बहल चौक-राजपुर रोड, लार्ड वेंकटेश हॉल रोड से ईसी रोड तथा राजपुर रोड पर सचिवालय कार्मिकां एवं अधिकारियों की ओर से मानव श्रृखंला बनाई गई।
वहीं सचिवालय स्थित देवेंद्र शास्त्री भवन, सुभाष चंद्र बोस भवन, पश्चिमी ब्लॉक, पश्चिमोत्तर ब्लॉक, उत्तरी ब्लॉक, उत्तरी पोटा भवन में तैनात अधिकारी एवं कार्मिकों द्वारा सचिवालय निकासी गेट से बहल चौक- राजपुर रोड तक मानव श्रृखंला का निर्माण किया गया तथा विश्वकर्मा भवन एवं एपीजे अब्दुल कलाम भवन में तैनात कार्मिकों एवं अधिकारियों की ओर से लार्ड वेंकटेश हॉल रोड़ होते हुए ई सी रोड तथा सचिवालय में अवस्थित सचिवालय में स्थित सोबन सिंह जीना भवन, पीएसी भवन, स्वान भवन, एटीएम तथा पोस्ट ऑफिस भवन में तैनात कार्मिकों एवं अधिकारियों द्वारा सचिवालय पश्चिमी गेट से राजपुर रोड तक मानव श्रृखंला का निर्माण किया गया।
समस्त कार्मिक एवं अधिकारी निर्धारित स्थानों में प्रात नौ बजे उपस्थित हो गये थे। सुबह 10 बजे सायरन की आवाज होते ही देहरादून में मानव श्रृखंला बनाई गई।

मानव श्रृखंला में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव सिंचाई डॉ भूपेंद्र कौर औलख, सचिव वन अरविंद सिंह ह्यांकी, सचिव गन्ना हरबंस सिंह चुघ, प्रभारी सचिव एसए मुरूगेशन, प्रभारी सचिव चिकित्सा पंकज पांडेय, अपर सचिव विनोद सुमन, अपर सचिव पर्यटन सोनिका, अपर सचिव श्री आनंद स्वरूप सहित समस्त अपर सचिव, संयुक्त सचिव, उपसचिव एवं अधिकारी, सचिवालय महासंघ के अध्यक्ष दीपक जोशी तथा महासचिव राकेश जोशी सहित समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440