लापता किसान हरिद्वार में मिला, पूरी जानकारी को पढ़े खबर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार/हल्द्वानी। लापता किसान 13वें दिन सकुशल बरामद हो गया है। वह घबराहट में ट्रेन पकड़ हरिद्वार रवाना हो गया था। पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 23 जुलाई से लापता मुक्तेश्वर के सूपी गांव निवासी किसान 35 वर्षीय दीपक मेहता पुत्र दीवान सिंह की तलाश में पुलिस रात-दिन एक किए हुए थी। इस मामले में पुलिस ने 31 जुलाई को लूटपाट करने के आरोप में टैम्पो चालक को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार भी कर लिया था। तीनों से जुटाई गई जानकारियों के आधार पर पुलिस उसे तलाश ही रही थी कि मंगलवार को उसके हरिद्वार में होने की सूचना मिली।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि हरिद्वार के पुरोहित की सूचना पर गई पुलिस टीम दीपक को लेकर यहां पहुंची। दीपक ने पुलिस को बताया कि नशे में उसके साथ लूटपाट की वारदात हो गई थी। परिवारजनों के डर के कारण वह घबराहट में ट्रेन में सवार होकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया है। दीपक को सकुशल पाकर परिवारजन खुशी से फूले नहीं समाए। साथ ही उन्होंने पुलिस के प्रयासों की भी जमकर सराहना की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440