रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई युवती, परिजनों ने ली पुलिस की शरण

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रहस्यमय परिस्थितियों में टीपीनगर क्षेत्र से युवती लापता हो गई परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद भी सुराग ना लगने पर उन्होंने पुलिस की शरण ली और उन्होंने पुलिस को बताया कि उनको देवलचौड़ में रहने वाली एक युवक पर पुत्री को भगाने का शक है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज गुमशुदगी में डहरिया मुखानी निवासी बसंत लाल ने कहा है कि उसकी पुत्री दीपिका बीती 28 अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गई। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित का कहना है कि इस संबंध में उसने टीपीनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने देवलचौड़ बंदोबस्ती में रहने वाले विनोद पुत्र जगदीश चन्द्र पर पुत्री को भगाने का शक जाहिर किया है। इधर अब पीड़ित मुखानी थाना पुलिस की शरण में पहुंचा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   पीएम मोदी ने उद्योगपतियों को किया संबोधित, ब्रांड हाउस ऑफ हिमालयाज को किया लांच
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440