31 से मोदी यूपी में करेंगे अपना चुनावी आगाज

खबर शेयर करें

समाचार सच, नईं दिल्ली (एजेन्सी)। अपने शबाब पर पहुंच चुके यूपी के विधानसभा चुनाव में यूं तो भाजपा के चाणक्य माने जाने वाले वेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पाटा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, वेंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिह जैसे दिक्कत तो पहले ही प्रचार की कमान संभाल चुके हैं अब सोमवार से भाजपा के सुपरस्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना चुनावी आगाज करने जा रहे हैं। चुनावी रैलियों पर चुनाव आयोग के प्रतिबंधों को ध्यान में रखकर के मोदी वर्चुअल माध्यम से पहले दो चरण में पड़ने वाली सीटों के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे।

प्रधानमंत्री की यह पहली वर्चुअल रैली होगी। मोदी का दूसरा बड़ा कार्यक्रम 2 फरवरी को आयोजित होगा। 2 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के भाजपा कार्यंकर्ताओं से मुखातिब होकर उन्हें वेंद्रीय बजट की बारीकियों, जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार के नवीन पहल के बारे में बताएंगे। ज्ञात हो कि 31 जनवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे दिन अर्थात 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बहीखाता देश के सामने रखेंगी। 31 तारीख के संबोधन में वह पहले चरण के तहत जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां के मतदाताओं से बातचीत करेंगे। साथ ही पाटा को क्यों वोट दिया जाए, इस पर भी बात करेंगे। उल्लेखनीय है कि यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना हैं। प्रधानमंत्री की इस वर्चुअल रैली के लिए 5 जिले- शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, गौतमबुद्ध की 100 जगहों पर एलईंडी वैन और सीन का इस्तेमाल भी किया जाएगा। दरअसल भाजपा पिछले वुछ समय से वर्चुअल रैली की तैयारी कर रही है। पाटा ने अपनी सोशल मीडिया टीम और आईंटी टीम को इसके लिए मजबूत किया है।

यह भी पढ़ें -   १९ अप्रैल 2024 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

भाजपा के पास सभी 98 संगठनात्मक जिलों में आईंटी संयोजक हैं। इस बार पाटा ने चुनाव आयोग के निर्देश से पहले ही वर्चुअल रैली करने की योजना बना ली थी। पाटा सूत्रों के अनुसार ऐसी 100 से ज्यादा रैलियों की योजना बनायी गयी है। इसमें 3 स्टूडियो मैक्स का सहारा लिया जाएगा। यानी अलग-अलग जगह बैठे नेता रैली में एक ही वर्चुअल मंच कर बैठे नजर आएंगे। भाजपा ने 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव से एलईंडी सीन के जरिए चुनाव प्रचार के चलन की शुरुआत की थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440