दहेज में नगदी व कार न देने पर दुधमुंही बच्ची के साथ मां को निकाला घर से, मामला दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महिला ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आरोप है कि पांच लाख नगद व कार न देने पर महिला को दुधमुंही बच्ची के साथ घर से निकाल दिया गया। साथ ही जान से मारने का प्रयास किया गया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Ad Ad

वर्तमान में नीलाचंल बस्ती फेज-5 पोस्ट मानपुर पश्चिम स्थित अपने मायके में रह रही बेला पंत पुत्री प्रमोद चन्द्र पंत ने कहा है कि उसका विवाह 20 अप्रैल 2018 को ग्राम खुकरेटा, बरहैनी, बाजपुर निवासी सूरज भट्ट पुत्र कैलाश भट्ट के साथ हुआ। विवाह के समय मायके पक्ष ने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिये। साथ ही ससुरालियों की डिमांड पर चार लाख नगद भी दिये गये। लेकिन दहेजलोभी ससुराली इससे नाखुश दिखे और दहेज कम लाने का ताना देकर उसे प्रताड़ित करने लगे। पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता रहा। इस कार्य में उसका ससुर कैलाश भट्ट, सास छाया भट्ट, जेठ मुकेश भट्ट, जेठानी मेघा पंत उसका साथ देने लगे। उससे दहेज में पांच लाख नगद व कार की मांग की जाने लगी। इतना ही नहीं उसके गर्भवती होने पर भी प्रताड़ना कम नहीं हुई। बीती 14 जनवरी को भी पति ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और जान से मारने का प्रयास किया। आरोप है कि ससुर उसे 11 माह की दुधमुंही बच्ची के साथ यह कहकर मायके पहुंचा गया कि वह दहेज की डिमांड पूरी होने पर ही घर में कदम रखे। पीड़िता ने ससुरालियों से स्वयं के साथ-साथ अपने पिता को जानमाल का खतरा भी बताया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दहेजलोभी ससुरालियों के घ्खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440