अत्याधिक शराब के सेवन से एमआर की मौत, पत्नी व पुत्र वियोग में पीने लगा अधिक शराब

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में पत्नी व पुत्र के वियोग में एमआर ने अत्याधिक शराब का सेवन शुरू कर दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। आज बुधवार की सुबह अपने किराये के मकान में एमआर ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खीमा विलेज, बिहार निवासी 46 वर्षीय प्रकाश कुमार पुत्र कृष्ण नंदन यहां रूपनगर छोटी मुखानी में नीमा पलड़िया के घर में किराए में रहता था और चक्रफार्मा कंपनी में एमआर था। बताया जाता है कि वह शराब का आदी था। इसके चलते करीब एक माह पूर्व उसकी पत्नी मीरा कुमारी अपने 15 वर्षीय पुत्र को लेकर अपने गांव चली गई। पत्नी व पुत्र वियोग में प्रकाश कुमार व्यथित रहने लगा और अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करने लगा। बताया जाता है कि इस बीच उसने खाना-पीना भी बंद कर दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। मकानस्वामी नीमा पलड़िया ने कहना है कि दो दिन पूर्व हालत बिगड़ने पर प्रकाश से अस्पताल जाने को कहा गया। साथ ही ऐंबुलेंस भी बुलाई लेकिन उसने अस्पताल जाने से मना कर दिया। बुधवार को जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो मकानस्वामी ने खिड़की से झांका तो अंदर प्रकाश अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची मुखानी थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो प्रकाश मृत हालत में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440