मुखानी थाना पुलिस को मिली सफलताः ई -राशन कार्ड बनाने का काम दिलवाने के नाम पर लाखों रूपये ठगने वाले फरार ठग गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस ने ई राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लाखों रूपये ठगने वाले फरार ठग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है

विदित हो कि नरेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी कमलुवागांजा निकट त्रिमूर्ति मॉल द्वारा थाना मुखानी में जनवरी माह में तहरीर सौंप बताया कि एक युवक द्वारा युवा शक्ति कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ नाम की फर्म का टेक महिंद्रा कंपनी के साथ ई -राशन कार्ड बनाने का फर्जी एग्रीमेंट दिखाकर उन्हें ई -राशन कार्ड बनाने का काम दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई प्रारम्भ कर दी।

यह भी पढ़ें -   खेत में पानी को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या

थानाध्यक्ष रमेश बोहरा द्वारा टीम का गठन किया गया जिसमें चौकी प्रभारी आम्रपाली अनिल कुमार, कानि0 कुन्दन शाही, धीरज सुगड़ा को उक्त घटना के खुलासे की जांच सौंपी साथ ही मुखबिर भी तैनात किये गये जिसपर पुलिस को सफलता भी हाथ लगी पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्त कविंद्र चंद पुत्र प्रेमचंद निवासी पिथौरागढ़ जो हाल में निकट खटीमा जिला उधम सिंह नगर में रह रहा था। पुलिस टीम ने उसे भाखड़ा पुल के पास कालाढूंगी रोड से गिरफ्तार किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440