मुंबई-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सौगात, कुमाऊं के यात्रियों को होगा बड़ा फायदा, देखें शेड्यूल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रेलवे ने कुमाऊं मंडल के यात्रियों को एक और तोहफा दिया है। गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 16 फेरों के साथ जून तक संचालित होगी, जिससे मुंबई, मध्य प्रदेश और राजस्थान से उत्तराखंड आने-जाने वाले यात्रियों और प्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

ट्रेन संचालन का शेड्यूल
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, गाड़ी संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मार्च, अप्रैल, मई और जून में विशेष तारीखों पर चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें -   अगर आप मच्छरों से हो गये परेशान तो कहें टाटा, घर पर बनाएं यह जबरदस्त फ्री स्प्रे

मुंबई सेंट्रल से संचालन (09075)-
मार्चः 12, 19, 26
अप्रैलः 2, 9, 16, 23, 30
मईः 7, 14, 21, 28
जूनः 4, 11, 18, 25
काठगोदाम से वापसी (09076) :
मार्चः 13, 20, 27
अप्रैलः 3, 10, 17, 24
मईः 1, 8, 15, 22, 29
जूनः 5, 12, 19, 26
रूट और समय सारणी
मुंबई से प्रस्थानः सुबह 11.00 बजे
काठगोदाम आगमनः अगले दिन दोपहर 2.30 बजे
काठगोदाम से वापसीः शाम 5.30 बजे
मुंबई सेंट्रल आगमनः अगले दिन रात 8.55 बजे
स्टेशन पड़ावः ट्रेन वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, रतलाम, गंगापुर सिटी, मथुरा, बदायूं, बरेली, इज्जतनगर, लालकुआं, हल्द्वानी सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीःबेलबाबा के पास सड़क हादसे में महिला की मौत, पति की हालत गंभीर

यात्रियों को मिलेगा फायदा
इस ट्रेन के संचालन से पर्यटक, स्थानीय यात्री और प्रवासी उत्तराखंडवासियों को काफी सहूलियत मिलेगी। ट्रेन की समय सारणी को इस तरह रखा गया है कि यात्रियों को अधिकतम कनेक्टिविटी मिल सके। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अग्रिम आरक्षण कराकर यात्रा करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440