नगर निगम की दुकानों को ध्वस्त कर किया जायेगा पार्किंग व मिनी मॉल में विकसित

खबर शेयर करें

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आरकेटेक्ट ने किया नक्शा-भवन का प्रस्तुतिकरण

समाचार सच, हल्द्वानी। काशीपुर में नगर निगम की दुकानों को ध्वस्त कर पार्किंग व मिनी मॉल के रूप में विकसित किया जाएगा। पार्किंग आधारित इस परियोजना का प्रस्ताव जीरो बेस बजट पर आधारित होगा। इसमें व्यवसायिक दुकानें व स्थान बिक्री अथवा लीज के माध्यम से दी जाएगी। यह निर्णय मंगलवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर की सप्तम बोर्ड बैठक में लिये गये। आयुक्त कैंप कार्यालय में मंडलायुक्त व जिला विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह हंयाकी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आरकेटेक्ट ने लेपटॉप के माध्यम से प्रस्तावित पार्किंग व मिनी मॉल नक्शा-भवन आदि का प्रस्तुतिकरण किया। जिसके तहत पार्किंग, मिनी मॉल परियोजना में दो बेसमेन्ट में पार्किंग, भूतल एंव प्रथम तल में 168 दुकानों, द्वितीय तल में शोरूम, तृतीय तल में कार्यालय व चौथे एंव पंचम तल पर मनोरंजन क्रियाकलाप जैसे मल्टीप्लैक्स, रेस्टोरेन्ट एंव किड जोन आदि होगा। इस पर विचार-विमर्श करते हुए आयुक्त ने सैद्घांतिक सहमति प्रदान की और विस्तृत प्रस्ताव आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश घ्दिए। बैठक में खड़कपुर देवीपुरा, बाजपुर रोड़ काशीपुर में मानकों के अनुरूप पेट्रोल-डीजल फिलिंग, सर्विस स्टेशन को सहमति दी गई। साथ ही ग्राम गंगापुर गसौई में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत भू-खण्ड क्षेत्रफल 26737 वर्ग मी. में ईडब्लूएस 1256 भवनों के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद आयुक्त ने परियोजना का प्रस्ताव बा़ढ़गस्त भू-भाग को हटाकर मानचित्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि शासनादेश के अनुसार अग्रेतर कार्यवाही हेतु शासन को भेजा जा सकें। बैठक में काशीपुर के ग्राम सखरखेड़ा में विद्यालय भवन प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए इसमें रेनवाटर हार्वेटिंग व सोलर लाईट व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में काशीपुर, बाजपुर, किच्छा व रूद्रपुर की महायोजनाओं में अव्यवहारिक भू-उपयोग व महायोजना के भी विचार-विर्मश किया गया। आयुक्त ने कहा कि कई महायोजनाएं काफी पुरानी हो चुकी हैं और परिस्थितियां बदल चुकी हैं। इसलिए महायोजनाओं का मास्टर प्लान बनाये जाये।
बैठक में प्राधिकारण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, सचिव पंकज उपाध्याय, अपर जिला अधिकारी उत्तम सिंह चौहान, मुख्य कोषाधिकारी शिवानी पाण्डे, नगर आयुक्त काशीपुर गौरव कुमार, रूद्रपुर जय भारत सिंह, अधीक्षण अभिंयता ओपी सिंह, अवर अभियंता रघुवीर लाल भारती आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -   १९ अक्टूबर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440