दिल्ली रेलवे ट्रैक पर हल्द्वानी के दो युवकों की रहस्यमयी मौत, 200 मीटर के फासले पर मिले शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/दिल्ली। राजधानी दिल्ली से हल्द्वानी तक सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है। आनंद विहार रेलवे ट्रैक के पास हल्द्वानी के दो युवकों के क्षत-विक्षत शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शवों की हालत ने हादसे की नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या की आशंका को जन्म दे दिया है।

मृतकों की पहचान हल्द्वानी के वैलेजली लॉज निवासी रवि गुप्ता (28) और उसके मित्र गोलू (25) के रूप में हुई है। दोनों के शव 5 और 6 जनवरी को अलग-अलग दिनों में, लेकिन मात्र 200 से 250 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास मिले।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों के जबड़े टूटे हुए थे और सिर पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान पाए गए। परिजनों का कहना है कि अगर यह ट्रेन से कटने का मामला होता तो शरीर के अंग अलग-अलग होते, जबकि ऐसा नहीं था।

यह भी पढ़ें -   षट्तिला एकादशी पर भगवान विष्णु के लिए व्रत-पूजा की जाती है

रवि गुप्ता एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। उसकी शादी को करीब दस साल हो चुके थे और उसका एक आठ साल का बेटा है। परिजनों के अनुसार, दिवाली 2025 से पहले उसकी पत्नी अंजली गुप्ता अपने मायके मंडावली, दिल्ली चली गई थी और वहीं से रवि के खिलाफ पारिवारिक विवाद का मामला दर्ज कराया गया था। इसी सिलसिले में महिला सेल ने रवि को 5 जनवरी को दिल्ली बुलाया था।

4 जनवरी को रवि अपने बेटे के साथ दिल्ली के लिए निकला। रास्ते में उसका दोस्त गोलू मिला, जो ऑटो चालक था, और वह भी साथ चला गया। 5 जनवरी की शाम तक रवि परिजनों से फोन पर संपर्क में रहा, लेकिन उसके बाद अचानक मोबाइल बंद हो गया।

रवि ने आखिरी बातचीत में परिजनों को बताया था कि उसकी पत्नी बिना बताए बेटे को अपने साथ ले गई है, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था। इसके बाद परिजन दिल्ली में रिश्तेदारों की मदद से उसकी तलाश करते रहे, लेकिन ससुराल पक्ष की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में श्री हजारी प्रसाद अग्रवाल जयंती पर 21 कुंडीय हवन, मंत्रोच्चार से गूंजा परिसर

7 जनवरी को भोटिया पड़ाव चौकी के माध्यम से परिजनों को सूचना मिली कि रवि का शव दिल्ली में मिला है। दिल्ली पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि रवि के चेहरे पर लोहे की रॉड से वार जैसे गहरे घाव, टूटे जबड़े और सूजे हुए होंठ थे।

परिजनों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने मामले में कोई ठोस जवाब नहीं दिया, जिससे आहत होकर वे शव को हल्द्वानी ले आए। गुरुवार देर रात रवि का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि गोलू के परिजन शव लेने दिल्ली रवाना हो गए हैं। फिलहाल परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440