समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के जोखिया क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा के जौहरी बाजार निवासी विनय वर्मा अपनी बीमार मां उमा वर्मा को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल लेकर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार जोखिया क्षेत्र में पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक पर्यटक वाहन को बचाने की कोशिश में विनय कार से नियंत्रण खो बैठे, जिससे वाहन सीधे गहरी खाई में गिर गया।
राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर तल्लीताल थाने से एसआई सतीश उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उमा वर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनय वर्मा का इलाज जारी है।
थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि महिला का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440