समाचार सच, नैनीताल/लालकुआं। नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में आईटीबीपी (भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के जवान का लटका हुआ शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। पुलिस ने घटना की सूचना आईटीबीपी कमांडेंट को भी दे दी है। Dead body of ITBP jawan
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ाई गंगोली पिथौरागढ़ निवासी 26 वर्षीय चंदन कुमार पुत्र किशन राम नैनीनाल जिले के लालकुआं आईटीबीपी कैंप में तैनात था। वह यहां कैंप के बाहर किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। आज गुरूवार को चंदन कुमार का शव आईटीबीपी कैंप कार्यालय से लगे हिरन बाबा मंदिर के पास जंगल में मिला है। जब वन विभाग के कर्मचारियों ने शव को पेड़ से लटका हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल वहां पहुंच कर लटके हुए शव को पेड़ से नीचे उतार और पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।
बताया जा रहा है कि मृतक चंदन कुमार की पत्नी बुधवार को हल्द्वानी अपने मायके गई हुई थी। वहीं गुरुवार को चंदन कुमार की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी ने बताया कि पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली कि चंदन कुमार की लाश पेड़ से लटकी हुई थी, लेकिन उसके पैर जमीन से लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440