Nainital: मुकदमा वापस ना लेना पड़ा ईरम खान को भारी, गंवानी पड़ी जान, पति गुलजार निकला हत्यारोपी

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। सरोवरनगरी नैनीताल में हुए महिला पर्यटक ईरम खान के हत्याकांड में स्थानीय पुलिस ने महिला के पति गुलजार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गुलजार ने पत्नी ईरम को जहर देकर मार दिया था। वह ईरम खान से एक मुकदमें को वापस लेने को दबाव बना रहा था। ईरम द्वारा इंकार किये जाने पर उसने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर ली है।

Ad Ad

Nainital Iram Khan murder case

आपकों बता दें इसी माह के 1 अगस्त को नैनीताल में नेशनल होटल में मुरादाबाद निवासी 32 वर्षीय इरम खान मृत अवस्था में मिली थी। होटल कर्मी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की जिसमें पाया कि इरम खान अपने पति गुलजार के साथ मुरादाबाद से यहां नैनीताल में घूमने आयी थी। लेकिन उसका पति गुलजार मौके से फरार हो गया था। पुलिस द्वारा सूचित करने पर मृतक के परिजनों ने यहां पहुंचने पर मृतका की बहन वादिनी फरहीन वारसी, पुत्री रिजवान उल हक, निवासी-लाल नगरी पंजाब नैशनल बैंक के पास मुरादाबाद उत्तर प्रदेश द्वारा थाना तल्लीताल में तहरीर दी गयी कि मौ0 गुलजार पुत्र मौ. सद्दीक, निवासी करुला रहमत नगर गली नं- 04 नियर गुलामे रसूल मस्जिद थाना कटघर जिला मुरादाबाद व उसके सहयोगियों नेहा, सिमरन, सिमरन की मां आसमां के द्वारा मेरी बहन का अपहरण किया गया व 31 जुलाई 2023 को नैनीताल लाकर उसकी हत्या कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें -   रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: लालकुआं से वाराणसी, कोलकाता और राजकोट जाने वाली ट्रेनों के संचालन में हुआ विस्तार, देखें पूरी लिस्ट और तारीखें

वादी की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशों के क्रम में अभियोग के सफल अनावरण हेतु डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल के दिशा- निर्देशन एवं श्रीमती विभा दीक्षित सीओ सिटी नैनीताल के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना होटल के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया व अभियोग से सम्बन्धित सभी संदिग्ध व्यक्तियो के कॉल डिटेल का अवलोकन किया गया। पुलिस द्वारा सभी साक्ष्य एकत्रित कर मृत्तका इरम खान का विसरा परीक्षण आरएफएसएल रुद्रपुर में कराया गया जिसमें जहर की पुष्टि हुई।

रविवार को मामले का खुलासे करते क्षेत्राधिकारी श्रीमती विभा दीक्षित ने पत्रकारों को बताया कि ईरम खान के साथ गुलजार ने निकाह किया था, वह उसकी दूसरी पत्नी थी। लेकिन ईरम गुलजार के साथ न रह कर अपने मां बाप के घर रह रही थी और आरोपी गुलजार से अलग अपने घर पर रह रही थी। आपको यह भी बता दें कि पूर्व नैनीताल पुलिस को मां जुबेदा खातून ने बताया कि मृतका इरम खान शादीशुदा नहीं थी। मृतका के साथ होटल में रहने वाला युवक पहले से ही शादीशुदा है और तीन बच्चे का बाप भी है। जुबेदा ने बताया कि उनकी पुत्री इरम बीते 2 वर्ष पूर्व मिले थे। युवक नौकरी लगाने का झांसा देकर इरम खान पर शादी का दबाव बना रहा था। जबकि पुलिस द्वारा आरोपी गुलजार ने गिरफ्तार होने के बाद बताया कि उसका ईरम से निकाह हुआ था।

यह भी पढ़ें -   आवारा कुत्ते के काटने से कांस्टेबल की गई जान! इलाज के दौरान हुआ हार्ट अटैक, परिवार में मचा कोहराम

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त गुलजार के विरुद्ध इरम खान द्वारा मार्च 2023 में थाना मुगलपुरा मुरादाबाद में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इसी को लेकर आरोपी गुलजार ईरम पर मुकदमा वापस लेने को दबाव डालता था। इसी साजिश के तहत अभियुक्त गुलजार मृतक इरम खान को नैनीताल लेकर आया और होटल में ठहरकर रात्रि में जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई। मृत्तका के मोबाइल व जहर देने के पश्चात मृतका द्वारा की गई उल्टियां व अन्य साक्ष्यों को गायब कर दिया गया तथा होटल से मृतका को छोड़कर होटल के कमरे का लॉक लगाकर भाग गया।

विवेचना में मृत्तका इरम खान का अभियुक्त गुलजार की दूसरी पत्नी होना पाया गया तथा इन दोनों के द्वारा पूर्व में निकाह किया जाना भी पाया गया। अभियोग में साक्ष्यों के आधार पर धारा 302/201 भादवि के अपराध का कारित किया जाना पाया गया।
पुलिस द्वारा एकत्रित किए गए संपूर्ण साक्ष्यो के आधार पर अभियुक्त गुलजार को बीते दिवस 19 अगस्त को धारा 302/201 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम में तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहताश सागर, अपर उप निरीक्षक नीरज सिंघल, हेड कांस्टेबल शिवराज राणा, ललित राम, कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह मेहरा, अमित कुमार, पूनम राणा, अनिल गिरि शामिल थे।

Nainital: Iram Khan did not have to withdraw the case, lost her life, husband Gulzar turned out to be a murderer

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440