नैनीताल पुलिस ने 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने किया शुभारंम्भ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में मुख्य अतिथि कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत द्वारा शुभारम्भ किया।

Ad Ad

तीन दिवस 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता वर्ष-2022 का प्रतिनिधित्व करत हुए एसएसपी पंकज भटट् के नेतृत्व में 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस वाहिनी, पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता की मेजबानी करते हुये पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारम्भ के दौरान पिछले प्रादेशिक फुटबाल प्रतियोगिता की विजयी टीम के कप्तानांे द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों को शपथ दिलायी गयी। जिसके पश्चात सभी प्रतिभागी टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। जिसके उपरान्त खेल प्रारम्भ हुआ।


प्रथम दिवस के आयोजन के द्वौरान 12 टीमों के द्वारा मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में मैच खेलें गये। जिसमें से 06 टीमें (हरिद्वार, उ0सि0नगर, चम्पावत, आई0आर0बी0 देहरादून, 31वी वाहिनी व 46वी वाहिनी पी0ए0सी0) विजयी होकर अगले चरण की प्रतियोगिता के लिये आगे बढीं।
प्रथम मैच- नैनीताल पुलिस व उ0सि0नगर के बीच खेला गया जिसमें 0-3 के स्कोर से उ0सि0नगर विजयी रही।
द्वितीय मैच- आईआरबी प्रथम रामनगर व आईआरबी0 द्वितीय देहरादून के बीच खेला गया जिसमें 4-5 के स्कोर से आईआरबी0 द्वितीय देहारादून विजयी रही।
तृतीय मैच- 46वी वाहिनी पीएसी0 व पिथौरागढ के बीच खेला गया जिसमें 2-0 के स्कोर से 46वी वाहिनी पीएसी0 विजयी रही।
चतुर्थ मैच- 31वी वाहिनी पीएसी रूद्रपुर व अल्मोडा के बीच खेला गया जिसमें 1-0 के स्कोर से 31वी वाहिनी पीएसी रूद्रपुर विजयी रही।
पंचम मैच- रूद्रप्रयाग व चम्पावत के बीच खेला गया जिसमें 0-3 के स्कोर से चम्पावत विजयी रही।
छटा मैच- हरिद्वार व पौडी गढवाल के बीच खेला गया जिसमें 3-0 के स्कोर से हरिद्वार विजयी रही।

यह भी पढ़ें -   ३० जून २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका...


प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागी जिलों/वाहिनियों की टीमों के मैनेजर ने टीमों का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता की एंकरिंग नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा की गयी। प्रतियोगिता के दौरान डॉ जगदीश चन्द्र, एस0पी0अपराध/यातायात र्नैनीताल, हरबंस सिंह एस0पी0सिटी हल्द्वानी, श्रीमती ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी सी0ओ0 हल्द्वानी, श्रीमती विभा दीक्षित सी0ओ0 नैनीताल, नितिन लोहनी, सी0ओ0 टैªफिक नैनीताल, क्रीडा अधिकारी जनपद नैनीताल, भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल समेत हल्द्वानी सर्किल के थाना प्रभारी तथा जनपदों व वाहिनियों के कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   सेवा, समर्पण और संस्कार की मिसाल बने हरीश चंद्र आर्या, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में 30 वर्षों की प्रेरक यात्रा के बाद हुए सेवानिवृत्त

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440