समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर मानवता की परिभाषा को सार्थक करते हुए दुर्घटना में चोटिल परिवार को नया जीवन देने का काम किया है। इस काम के लिये परिवार के साथ-साथ लोगों ने पुलिस की खासा सराहना की है।


जानकारी के अनुसार बीती शाम इस्लामनगर गोटिया थाना-खटीमा निवासी मोहम्मद नाहिद अपनी पत्नी बिसरा देवी व 1 वर्षीय पुत्र के साथ मोटरसाइकिल संख्या यूके 06एएस-1395 में सवार होकर हल्द्वानी से खटीमा की ओर जा रहे थे। रास्ते में चोरगलिया क्षेत्र के पास काठबांस के पास चालक की मोटरसाइकिल अनाचक फिसल गयी। इस हादसे में तीनों चोटिल हो गए। इसी दौरान चोरगलिया पुलिस भी क्षेत्र में सायं कालीन गस्त में थी, पुलिस ने तीनों लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े देखा तो अपने सरकारी वाहन में बैठा कर नजदीकी अस्पताल ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उनके घर भेजा। जिस पर चोटिल परिवार तथा उनके परिजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इधर स्थानीय लोगों ने भी पुलिस के इस मानवीय कार्य की सराहना की। पुलिस टीम में एसआई राजेश जोशी, हेड कांस्टेबल भगवान सिंह, कांस्टेबल हीरा सिंह, भारत भूषण व चालक मुकेश नेगी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440