राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह: संभागीय परिवहन विभाग ने रैली निकाल कर किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर संभागीय परिवहन विभाग राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मना रहा है। जिसके दूसरे दिन मंगलवार को नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से सुरक्षित वाहन संचालन का संदेश दिया गया। संभागीय परिवहन कार्यालय से शुरू हुई जागरूकता वाहन रैली का शुभारंभ आरटीओ राजीव मेहरा व नन्दकिशोर ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि सड़क में सुरक्षित वाहन संचालन किया जा सके। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 17 फरवरी तक लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान आरटीओ ऑफिस से शुरू हुई वाहन रैली नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः कार्यालय परिसर में पहुंच कर समाप्त हुई। इस रैली के माध्यम से बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाने, नशे में ड्राइविंग न करने, चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नियंत्रित गति से वाहन चलाकर सुरक्षित रहने, वाहन संचालन करते समय मोबाइल पर बात न करने, दुपहिया वाहनों में तीसरी सवारी न बैठाने संबंधी जागरूकता का संदेश दिया गया। रैली में टीटीओ अपराजिता पांडे, जगदीश चन्द्र समेत समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440