टाइफाइड बुखार को जड़ से खत्म करने के लिए नेचुरल उपचार

खबर शेयर करें

Natural remedies to eradicate typhoid fever

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। किसी को टाइफाइड बुखार हो जाए तो वो की महीने परेशान रहता है। खान-पान में गंदगी या दूषित पानी टाइफाइड का मुख्य कारण होता है। टाइफाइड बुखार सबसे ज्यादा परेशान करने वाला बुखार माना जाता है। टाइफाइड बुखार दूषित पानी और खाने की वजह से होता है। टाइफाइड में शरीर में दर्द और भूख न लगने की समस्या होती है। टाइफाइड में हाई फिवर होता है। टाइफाइड बुखार में लापरवाही नहीं करनी चाहिए अगर बुखार नहीं उतर रहा है तो मरीज को अस्पताल में एडमिट करना चाहिए। टाइफाइड बुखार को जड़ से खत्म करने के लिए कुछ नेचुरल उपचार भी हैं। इन नेचुरल उपायों से टायफाइड का बुखार जड़ से ठीक हो जाता है। कई शोध इस बात की गवाही देते हैं कि टाइफाइड बुखार की वजह से इंसान में जल्द बुढ़ापा भी आ सकता है, इसकी वजह टाइफाइड के वायरस से शरीर के रोग प्रतिरोधक सेल्स पर असर होना है।

टाइफाइड बुखार में खतरे
जो इंसान टाइफाइड बुखार से परेशान होता है उसमें लिवर इंफेक्शन का खतरा रहता है। कई बार लगातार बुखार रहने की वजह से खून की कमी भी हो जाती है। डॉक्टर के अनुसार टाइफाइड बैक्टिरीया की वजह से होत है। इसकी वजह से अन्य संक्रमण का खतरा भी बहुत ज्यादा होता है।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

शरीर में तरह-तरह के इंफेक्शन टाइफाइड बुखार होने पर हो सकते हैं। इस दौरान अच्छे खान-पान की जरूरत होती है। मरीज को भूख नहीं लगती है इसलिए तरल पदार्थ के रूप मेेें कुछ न कुछ खिलाते-पिलाते रहना चाहिए।

टाइफाइड बुखार होने पर सावधानियां और उपचार

  • मरीज को टाइफाइड बुखार होने पर शहद, पान और अदरक का रस बराबर मात्रा में मिलाकर पीना फायदेमंद होता है।
  • अगर टाइफाइड बुखार में सर्दी-जुकाम भी है तो पानी में तुलसी, मुलेठी, शहद और मिश्री को मिलाकर काढ़ा पीना फायदेमंद होता है।
  • टाइफाइड बुखार में पानी ज्यादा से ज्यादा पीना फायदेमंद होता है। पानी ज्यादा पीने की वजह से पसीने से शरीर के विषैले पदार्थ निकल जाते हैं।
  • लहसुन को आग में भूनकर भी सेवन किया जा सकता है। लहसुन को तिल के तेल या घी में फ्राई करके भी सेवन किया जा सकता है। टाइफाइड बुखार में लहसुन का सेवन भी फायदेमंद होता है।
  • ज्यादातर मामले में टाइफाइड का बुखार ठीक होने में लंबा समय लेता है। इस बुखार में प्याज का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। प्याज के रस का सेवन टाइफाइड से जल्द राहत देता है।
  • पुदीना और अदरक का काढ़ा भी टाइफाइड के बुखार को जड़ से खत्म करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
  • पर्याप्त आराम टाइफाइड बुखार में इंसान के लिए जरूरी होता है। आराम करना सबसे जरूरी होता है।
  • टाइफाइड के मरीज को आराम करने की सलाह इसलिए भी दी जाती है क्योंकि अन्य संक्रमण का खतरा न बढ़े।
  • हेल्दी डाइट प्लान फॉलो करना चाहिए. डाइट में जल्दी पचने वाले खाद्य पदार्थ ज्यादा से ज्यादा शामिल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

टाइफाइड के टोटके
सामान्य बुखार की तुलना में टाइफाइड में अधिक सावधानी की जरूरत होती है। हेल्दी डाइट प्लान के साथ टाइफाइट के जरूरी इलाज को करना चाहिए। कई बार गांव के लोग डाइफाइड के टोटके और टोने की बात करते हैं। लेकिन इन सब बातों से बचना चाहिए। टाइफाइड टोटके अगर आपको करना है तो हेल्दी डाइट प्लान में कुछ जरूरी टिप्स आपको अपनाना चाहिए।

  • तरल पदार्थों का पर्याप्त सेवन करना चाहिए.
  • अदरक और लहसुन के पानी का सेवन फायदेमंद टाइफाइट टोटका है।
  • तुलसी के पत्ते की चाय भी टाइफाइड इलाज में लाभदायक होता है।
  • जिसे टाइफाइड बुखार होता है उसे सेब का सिरका भी खाने में देना चाहिए। यह टाइफाइड को जड़ से खत्म करने में मदद करता है।
  • ज्यादा तेज बुखार आने पर सिर और हाथ पैर में ठंडे पानी पट्टियां करनी चाहिए।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440