नवीन वर्मा प्रदेश अध्यक्ष व प्रकाश मिश्रा बने प्रदेश महामंत्री

खबर शेयर करें

-प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखण्ड के त्रिवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष व महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित
-प्रदेश महामंत्री पद पर हर्षवर्द्धन पाण्डे के नाम वापस लेने से सोमवार को ही हुई चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखण्ड के त्रिवार्षिक चुनाव में सोमवार को हल्द्वानी के नवीन वर्मा प्रदेश अध्यक्ष व प्रकाश मिश्रा प्रदेश महामंत्री निर्विरोध चुन लिये गये।

ज्ञात हो कि बीते दिन रविवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पद पर नवीन वर्मा को ही एक मात्र नामांकन हुआ था। जिससे श्री वर्मा का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय था। जबकि प्रदेश महामंत्री के लिये दो नामांकन हुए थे। हल्द्वानी निवासी हर्षवर्द्धन पाण्डे व चमोली निवासी प्रकाश मिश्रा ने नामांकन करवाया था। लेकिन सोमवार को नाम वापसी के दिन हर्षवर्द्धन पाण्डे के द्वारा अपना नाम वापस लेने के बाद इस पद पर चुनाव होने की संभावना समाप्त हो गयी और प्रकाश मिश्रा भी निर्विरोध प्रदेश महामंत्री निर्वाचित हो गये।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती दरों पर सरकार के खिलाफ आक्रोश

सोमवार को सायं 3 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल ने अपने सहयोगी चुनाव अधिकारियों एन.सी. तिवारी एवं राजेश अग्रवाल, रामसिंह बसेड़ा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु नवीन चन्द्र वर्मा एवं प्रकाश मिश्रा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया और उन्हें इस आशय का प्रमाण पत्र भी जारी किया गया।

इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि हमारी चुनाव प्रणाली एवं चुनाव अधिकारियों ने एक मिशाल दी है, बहुत ही पारदर्शिता से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की है। संगठन के संरक्षक बाबूलाल गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष महामंत्री को बधाई देते हुए संगठन को और प्रभावी ढंग से चलाने की कामना की है। नवनिर्वाचित महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि हम अपने व्यापारियों की समस्याओं के लिए हमेशा पूरी निष्ठा से काम करेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल ने अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और निर्वाचित दोनों पदाधिकारियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः सड़कों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

इस अवसर पर राकेश कुमार डिमरी, सुनील पवार, सुदेश बिष्ट (चमोली), विपिन गुप्ता, हर्षवर्द्धन पाण्डे, लाला जायसवाल, दिनेश अग्रवाल, मनोज जायसवाल, योगेश शर्मा, नवनीत राणा, सुरेश बाबू, मुरली मनोहर मुलानी आदि उपस्थित थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440