नवीन वर्मा अध्यक्ष और प्रकाश मिश्रा बने महामंत्री, दोनों ही उम्मीदवार दूसरी बार निर्विरोध चुने

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए रविवार को नामांकन प्रक्रिया हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पद पर नवीन वर्मा और महामंत्री पद पर प्रकाश मिश्रा ने ही नामांकन कराया। देर शाम तक नामांकन पत्रों की जांच की गई। अन्य नामांकन नहीं होने पर चुनाव अधिकारी ने दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। दोनों ही प्रतिनिधियों को दूसरी बार निर्विरोध चुना गया है।

रविवार को सरस मार्केट स्थित चुनाव कार्यालय में नामांकन किए गए। दोपहर 2ः08 बजे प्रदेश अध्यक्ष पद पर नवीन चंद्र वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ पिथौरागढ़ के पवन जोशी और रुद्रप्रयाग के अंकुर खन्ना बतौर प्रस्तावक मौजूद रहे। वहीं, दोपहर 2.18 बजे महामंत्री पद पर प्रकाश चंद्र मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नई टिहरी गढ़वाल के दिनेश डोभाल और हल्द्वानी के योगेश शर्मा उनके प्रस्तावक रहे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के कुमाऊं में फटा बादल, मलवे में दब गए कई घर

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल ने बताया कि अपरान्ह 3 बजे तक किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। अपरान्ह 3.30 बजे नामांकन प्रपत्र की जांच की गई एवं मुख्य चुनाव अधिकारी एवं चुनाव अधिकारियों एवं संचालन समिति द्वारा सभी नामांकन प्रपत्र जांच उपरांत सही पाए गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री हेतु अन्य कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं होने की दिशा में प्रदेश अध्यक्ष पद पर नवीन चंद्र वर्मा तथा प्रदेश महामंत्री पद पर प्रकाश चंद्र मिश्रा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। साथ ही सोमवार को दोनों प्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र सौंपे जाएंगे। चुनाव समिति ने दोनों निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

चुनाव अधिकारीगण राजेश अग्रवाल, गुलशन छाबड़ा सुरेश बिष्ट, अश्वनी छाबड़ा, चुनाव संचालन समिति में राम सिंह बसेड़ा, रावेल सिंह आनंद, कौशलेंद्र भट्ट एवं श्रीमती शांति जीना सहित चुनाव कार्यालय में संगठन के संरक्षक बाबूलाल गुप्ता, निवर्तमान चेयरमैन अनिल गोयल सहित 19 जिलों के जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री एवं प्रदेश के अन्य पदाधिकारी व महिला इकाई एवं नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   26 जुलाई 2024 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

नामांकन से पूर्व प्रदेश के कई ज़िलों के प्रतिनिधियों द्वारा बरेली रोड एक विद्यालय प्रांगण पर एक सभा में अपने व्यापारी प्रतिनिधियों का संबोधन सुनने के बाद एक रैली के रूप में नामांकन हेतु चुनाव कार्यालय सरस मार्केट हेतु प्रस्थान किया। जिसमें यमुना घाटी, टिहरी, देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की, पौड़ी, श्रीनगर चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रानीखेत, अल्मोड़ा, नैनीताल, उधम सिंह नगर, काशीपुर जिलों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन के संरक्षक बाबूलाल गुप्ता एवं अनिल गोयल, ओमप्रकाश अरोड़ा, सुभाष कोहली, महेश जोशी, विपिन नागलिया, सुरेंद्र प्रभाकर उपेंद्र असवाल, पवन जोशी, अंकुर खन्ना, माधव प्रसाद सेमवाल, राज कुमार भुड्डी, सुरेन्द्र सिंह कंडारी, सौरभ भूषण शर्मा, आदि उपस्थित थे।

Naveen Verma President and Prakash Mishra became General Secretary, both candidates elected unopposed for the second time

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440