आज ही के दिन शहीद हुए थे नायक चंद्र सिंह…

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नायक चंद्र सिंह का जन्म जनपद पिथौरागढ़, तहसील डीडीहाट, थल, पांखू के पाली गांव में श्री हर सिंह व श्रीमती कौशल्या देवी के घर दिनांक 30 जून 1978 को हुआ था। मेजर बी एस रौतेला ने बताया कि नायक चंद्र सिंह ने वर्ष 1995 में पांखू गांव से 12वीं की परीक्षा दी ही थी कि उनका चयन कुमाऊँ रेजीमेंट में हो गया। रानीखेत से प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें कुमाऊँ स्काउट्स में तैनाती मिली। बचपन से ही सीधे-साधे स्वभाव के धनी और मेहनती चंद्र सिंह ने एक कर्मठ सैनिक के रूप में अपनी पहचान बनाई। वर्ष 2015 में उनका स्थानांतरण 13 राष्ट्रीय राइफल्स में हो गया। तब उन्होंने अपना परिवार हल्द्वानी में ही रखा। हल्द्वानी में उनकी दोनों बेटियां पढ़ने लगी और उनकी पत्नी श्रीमती चंद्रकला बच्चों की देखरेख करती रही।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना

25 नवंबर 2016 को कुछ आतंकवादियों के कैंप में छुपे होने की सूचना पर उनकी टीम ने घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें नायक चंद्र सिंह की आतंकवादियों के साथ आमने-सामने से झड़प हो गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन ऐसी गंभीर हालत में भी उन्होंने वीरता, साहस और कर्तव्यपरायणता की एक मिसाल कायम की और एक खूंखार आतंकवादी को मार गिराया। ऐसा करके उन्होंने ना केवल अपने साथियों की रक्षा की बल्कि स्थानीय जनता को भी बचाया। उनकी बहादुरी, साहस और देशभक्ति को देखते हुए उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से अलंकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना

समाचार सच परिवार नायक चंद्र सिंह की शहादत को सलाम करता है और उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440