श्री आनंद आश्रम में संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ नव वर्ष का आगाज, श्रद्धा और संगीत के संग बुजुर्गों ने मनाया नए साल का स्वागत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नव वर्ष के पहले दिन व्यवसायी श्री शुभम भट्ट द्वारा एक अनोखी पहल देखने को मिली। शुभम भट्ट द्वारा हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित श्री आनंद आश्रम द्वारा संचालित बाबा नीब करौरी वृद्धाश्रम में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बुजुर्गों ने भक्ति और संगीत के साथ नए साल का स्वागत किया। इस आयोजन ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान ला दी।

भक्तिमय माहौल में बुजुर्गों ने भजन-कीर्तन और सुंदरकांड पाठ का आनंद लिया। आयोजकों ने बुजुर्गों को फल, मिठाई और गर्म कपड़े वितरित किए, जिससे उनका दिन और खास बन गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस जिले में दो गुटों के बीच फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर

वृद्धाश्रम की संचालिका एवं अध्यक्षा कनक चंद ने सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुए बताया कि इस आयोजन से वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के जीवन में खुशियां और सकारात्मकता लाना। उनका कहना था कि वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए यह कार्यक्रम खासतौर पर आयोजित किया गया, ताकि उन्हें समाज से जुड़ाव का अनुभव हो और नए साल की शुरुआत खुशी के साथ हो।
इस दौरान वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने इस आयोजन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हमारे लिए बेहद खास है। हमें ऐसा महसूस हुआ जैसे हमारा परिवार हमारे साथ है। आश्रम में संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ नव जागृति संर्कितन मण्डल के कलाकारों द्वारा किया गया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440