Income Tax रिफण्ड के नाम पर धोखाधडी करने वाला नाइजीरियन मास्टरमाइन्ड गिरफ्तार, ऐसे लगाता था लाखो का चूना

खबर शेयर करें

समाचार सच, काशीपुर/देहरादून। काशीपुर से ठगी की चैकाने वाली खबर सामने आयी है। यहां एसटीएफ (STF) ने इनकम टैक्स रिफंड करने के नाम पर धोखाधडी करने वाले नाइजीरियन (Nigerian) को गिरफ्तार किया। यह नाइजीरियन पहले से ही ठगी के एक अन्य मामले में हैदराबाद (Hyderabad) की जेल में बंद था। अब उसे रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है। इसके अलावा हरिद्वार जिले में दस लाख की नशीली दवाओं के साथ दो नशा तस्करों को भी दबोचा गया।

Ad Ad

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि राजीव ढेंगे पता. प्रकाश सिटी काशीपुर, उधमसिंहनगर ) ने थाना आईटीआई उधमसिंहनगर में शिकायत की थी । शिकायत के अनुसार उनसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट से बताते हुए रिटर्न भरने व रिफंड करने सम्बन्धी मेल भेजी । फिर ठग ने पीड़ित के खाते की जानकारी हासिल की। और फिर उनके बैंक खाते पर आँनलाइन 25 लाख रुपए का लोन हासिल कर लिया। और लोन की 25 लाख रूपये की धनराशि में से 9,50,000 रुपए की धनराशि धोखाधडी से निकाल ली।

यह भी पढ़ें -   06 जुलाई 2025 सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पीड़ित की शिकायत पर थाना आई0टी0एक्ट पर अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए मामले की जांच थाना साइबर क्राइम देहरादून के सुपुर्द की गई। जांच में एसटीएफ की सीसीपीएस यूनिट ने तकनीकी दक्षता से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्यों की पहचान की। जिसमें नाइजीरियन अपराधी की भूमिका प्रमुख तौर पर प्रकाश में आयी।

यह भी पढ़ें -   कटिचक्रासन एक योगासन है

यह भी पता चला कि इस गिरोह को एक नाइजीरियन ही संचालित करता है। जांच में पता चला कि इस घटना में मोस्ट वाण्टेड नाइजीरियन एक अन्य केस में सेंट्रल जेल हैदराबाद में बन्द है। जांच टीम ने अभियुक्त के विरुद्व वारंट बी प्राप्त किया गया । अभियुक्त को सेंट्रल जेल हैदराबाद से रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है ।

Nigerian mastermind arrested for fraud in the name of income tax refund, used to cheat millions like this

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440