समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से एक बच्चा बीते चार दिनों से लापता चल रहा है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा सका है। पुलिस पर भी बच्चे की तलाश में लेटलतीफी का आरोप है। अब पुलिस डॉग स्क्वॉयड के साथ बच्चे की तलाश में गौला नदी की खाक छान रही है। वहीं पुलिस टीम बाहरी शहरों में भी भेजी गई है।
बनभूलपुरा के इन्द्रानगर में रहने वाले नईम का 4 वर्षीय पुत्र हशशान बीती 25 जून की दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते बच्चा अचानक गायब हो गया। इसका आभास जब परिवारजनों को हुआ तो ढूंढखोज शुरू की गई। लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला। बच्चे के परिवारजनों के अनुसार वह घटना वाली शाम ही बनभूलपुरा थाना पुलिस की शरण में पहुंचे और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई गई। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और अगले दिन यानि 26 जून की रात में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज की गई। इस बीच बार-बार के थाने के चक्कर लगाने के बाद 27 जून की देर शाम पुलिस ने बच्चे की ढूंढ खोज की दिशा में कदम उठाया। पुलिस ने बीती शाम इन्द्रानगर क्षेत्र में बच्चे की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद रविवार की प्रातः सीओ शांतनु पारासर के नेतृत्व में बनभूलपुरा थाना एसओ सुशील कुमार ने नगर के अन्य थाना-चौकी की पुलिस के साथ बच्चे की ढूंढखोज पुनः शुरू की। इसमें डॉग स्क्वॉयड की मदद भी ली जा रही है।
पुलिस व डॉग स्वॉयड टीमें स्लाटर हाउस से लेकर गौला नदी में बच्चे की ढूंढ खोज में जुटी हुई हैं। इसके अलावा पुलिस की एक टीम बच्चे की तलाश में बाहरी शहरों में भी भेजी गई है। इधर पुलिस की लेटलतीफी के चलते बच्चे के परिवारजन काफी आहत दिख रहे हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। जहां एक ओर अब पुलिस बच्चे को जल्द बरामद करने का दावा कर रही है। वहीं बच्चे के परिवारजनों को अनिष्ट की आशंका सता रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440