समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। केला एक अद्भुत फल है यह औषधीय फल है जो कच्चा भी खा सकते हैं और पका हुआ भी। पका हुआ केला बृहस्पति ग्रह से सम्बन्ध रखता है और कच्चा केला बुध से। केले की मिठास मंगल से और रंग बृहस्पतिवार से सम्बन्ध रखता है। केला जितना घुलता जाएगा उतना ही मंगल के नजदीक होता जाएगा।
केले का चमत्कारी प्रयोग – अगर मानसिक तनाव या अवसाद रहता हो तो नियमित रूप से नाश्ते में दो केले खायें। अगर बृहस्पति के कारण संतान नहीं हो पा रही हो तो बृहस्पतिवार को केले का दान करें।
-अगर बुध को मजबूत करना हो और बुद्धि बढ़ाने हो तो हरे केले की सब्जी खाएं।
-अगर मोटा तगड़ा बनना हो तो केला खाकर गुनगुना दूध पीएं।
-अगर बृहस्पति के कारण पेट कमजोर रहता हो तो उस तरह का केला खाएं जो लगभग गल चुका हो।
क्या है केले के पौधे का महत्व – शास्त्रों में तुलसी के बाद केले के पौधे को अत्यन्त शुभ माना गया है।
-इसका सम्बन्ध बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है।
-शुभ कार्यों में केले के पौधे का मंडप और तोरण बनाने की परम्परा पायी जाती है।
-देव कार्यों में या देवताओं के लिए केले के पत्ते पर ही भोजन का प्रावधान है।
-केले की जड़ को पीले धागे में बांधकर धारण करने से बृहस्पति मजबूत होता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


