अब लखनऊ रेलवे स्टेशन पर इस फल को खाने पर लगा बैन…

खबर शेयर करें

समाचार सच, लखनऊ। अब लखनऊ रेलवे स्टेशन पर इस फल को खाने पर रेलवे प्रशासन ने बैन लगा दिया है। इस फल का नाम है केला। दरअसल लखनऊ रेलवे स्टेशन पर केले की बिक्री को बैन कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह केले के छिलके से रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक पर होने वाली गंदगी को बताया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति इस नियम को तोड़ते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेल अधिकारियों के इस फैसले के बाद लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पिछले 5-6 दिनों से केलों की बिक्री नहीं हो रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के अनुसार, रेलवे अधिकारियों के इस आदेश से यात्रियों और फल विक्रेताओं में नाराजगी है।

लोगों का कहना है कि सस्ता होने की वजह से अधिकतर लोग यात्रा के दौरान भूख मिटाने के लिए केले खाना ही पसंद करते हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर केलों की बिक्री पर प्रतिबंध लगने की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं फल विक्रेताओं में भी इस फैसले से नाराजगी है। फल विक्रेताओं का कहना है कि इस फैसले से उनकी बिक्री पर असर पड़ा है।

लोगों का कहना है कि केले का छिलका ऑर्गेनिक होता है और इससे वातावरण को कोई नुकसान नहीं होता है। लोगों का कहना है कि रेलवे को स्टेशन पर प्लास्टिक पर बैन लगाना चाहिए, क्योंकि प्लास्टिक रेलवे स्टेशन पर प्रदूषण का बड़ा कारण है। लोगों ने इसके साथ ही पैकेट वाले स्नैक्स की बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की।

बता दें कि एक तरफ केले के छिलके से होने वाले प्रदूषण के नाम पर इसकी बिक्री पर रोक लगायी गई है। वहीं दूसरी तरफ केले का तने से उम्दा क्वालिटी का कागज बनाया जा रहा है। दरअसल कुछ साल पहले गुजरात के नवसारी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने केले के तने से कागज बनाने की तकनीक विकसित की थी। इसके बाद भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की मदद से साल 2008 में इस योजना पर काम शुरू हो चुका है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440