-ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा। देश सेवा का जुनून रखने वाले युवा इस मौके को बिल्कुल ना गवाएँ।
-यूथ फाउंडेशन कुमाऊँ में निशुल्क सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविरों का कर रहा है आयोजन।
-कैम्प में रहने, खाने व ट्रेनिंग की निःशुल्क सुविधा रहती है।
-चयन कैंप 12 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेंगे।
समाचार सच, हल्द्वानी। अगर आप भी भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए है एक सुनहरा मौका। कुमाऊँ के विभिन्न क्षेत्रों में यूथ फाउंडेशन द्वारा निशुल्क सेना भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के समन्वयक सूरज सिंह नेगी ने बताया कि आगामी 12 से 26 जुलाई तक कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में यूथ फाउंडेशन की ओर से नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले के युवाओं के लिए कुल 18 स्थानों पर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें कुमाऊं के युवाओं का दिए गए स्थानों में चयन किया जाएगा:
12 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय, सिसोना, सितारगंज, उधम सिंह नगर
13 जुलाई को जीआईसी ग्राउंड, सल्ट पेशिया, अल्मोड़ा व थाडू इंटर कॉलेज, खटीमा, उधम सिंह नगर
14 जुलाई को जीआईसी ग्राउंड, द्वाराहाट, अल्मोड़ा
15 जुलाई को नगर पालिका ग्राउंड, चंपावत
16 जुलाई को जीआईसी ग्राउंड, भिकियासेन, अल्मोड़ा व देवीधुरा, पाती, चंपावत
17 जुलाई को जीआईसी ग्राउंड, ताड़ीखेत, अल्मोड़ा
18 जुलाई को जीआईसी, बेरीनाग, पिथौरागढ़
19 जुलाई को जीआईसी ग्राउंड, बागेश्वर
20 जुलाई को मुनस्यारी कॉलेज ग्राउंड, पिथौरागढ़
21 जुलाई को जीआईसी ग्राउंड, अल्मोड़ा
22 जुलाई को जीआईसी, डीडीहाट, पिथौरागढ़
23 जुलाई को डीएवी ग्राउंड, नैनीताल
24 जुलाई को जीआईसी कालिका, धारचूला, पिथौरागढ़
25 जुलाई को शिशु मंदिर, बिंदुखता, हल्द्वानी
26 जुलाई को यूथ फाउंडेशन कैंप, पीरुमदारा, रामनगर।
चयन कैंप 12 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेंगे। कैंप में हाईस्कूल या इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट और अंकतालिका, मूल निवास अथवा स्थाई निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा। इक्छुक अभ्यर्थी प्रातः 9 बजे तय स्थान पर पहुँचे। सभी कैंपों में चिकित्सा जांच प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440