नैनीताल जिले में छह तथा ऊधमसिंह नगर में चार, देहरादून, पौड़ी व अल्मोड़ा जिले में एक-एक कोरोना संक्रमित रोगी
समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 26 बढ़कर 31 हो गयी है। ज्ञात हो कि रविवार को उक्त मरीजों की 26 थी और शनिवार को राज्य में 22 संक्रमित रोगी थे। सोमवार को एक अल्मोड़ा और चार देहरादून के मिलाकर उक्त संख्या बढ़कर संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है।
जानकारी के अनुसार रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 18 रोगी देहरादून जिले में हैं, जबकि इसके बाद नैनीताल जिला में छह तथा ऊधमसिंह नगर में चार, देहरादून, पौड़ी व अल्मोड़ा जिला में एक-एक कोरोना संक्रमित रोगी हैं। राज्यभर में 18497 लोगों को होम व इंस्टीट्यूशनल क्वारान्टाइन में रखा गया है। जबकि अभी तक राज्य में पांच लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
स्टेट कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार शाम तक राज्य में 1141 लोगों के नमूने जांच के लिए संबंधित लैब में भेजे गए, जहां से 31 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया, जबकि 966 की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई है। अभी तक 144 लोगों की रिपोर्ट नहीं मिली है। सोमवार को मिली रिपोर्ट में पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्यभर के अस्पतालों में 176 लोग आइसोलेशन वार्डों में भर्ती हैं। वहीं जिला प्रशासन ने देहरादून में लगातार मामले बढ़ने के बाद भगत सिंह कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी और कारगी ग्रांट स्थित बस्ती में आवाजाही नियंत्रित करने के बाद रविवार को तीनों ही जगह को सील कर दिया था। वहीं हल्द्वानी महानगर में इसी तरह जिला प्रशासन के आदेश के बाद बनभूलपुरा क्षेत्र को भी 72 घंटे के लिये सील किया गया है।
इधर सोमवार को राज्य के अलग अलग जिलों से कुल 150 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश की लैब में भेजे हैं। सबसे अधिक 45 सैंपल देहरादून, 43 हरिद्वार, 18 नैनीताल, 16 यूएस नगर, 16 अल्मोडा और 12 सैंपल पौड़ी से जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी 144 सैंपलों की रिपोर्ट लैब से आना बाकी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440