उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रामित रोगियों की संख्या 37 से बढ़कर हुई 40

खबर शेयर करें

शुक्रवार को देहरादून से 2 व नैनीताल जिले में निकले एक नये कोरोना संक्रमित मरीज

समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखण्ड में शुक्रवार को दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उक्त जानकारी कोविड-19 पर हेल्थ बुलेटिन शुक्रवार को सायं 5 बजे की रिपोर्ट से मिली है। यह तीन मरीजों में से दो देहरादून तथा एक नैनीताल से है। राज्य में अब कोरोना संक्रामितों का आंकड़ा 37 से बढ़कर 40 पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

देहरादून जिले से शुक्रवार को 2 मरीज आने से अब 18 से बढ़कर राज्य में सबसे ज्यादा संख्या 20 हो गयी है। जबकि नैनीताल जिले में 1 मरीज आने से 8 से बढ़कर 9 कैस हो गये है। उधमसिंह नगर में चार, हरिद्वार में पांच, पौड़ी व अल्मोड़ा जिला में एक-एक कोरोना संक्रामित रोगी हैं।

शुक्रवार यानि आज राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक लैब में 202 सैंपल की रिपोर्ट मिली है, जिनमें 199 निगेटिव और तीन केस पॉजिटिव हैं। प्रदेश में अब कोरोना के 40 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 9 स्वस्थ्य हो चुके हैं। राज्यभर से 2831 लोगों के सैंपल जांच के लिये भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 2420 के सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 371 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में शुरू होगा कलेक्ट्रेट तक सिटी बसों का संचालन, ई-टिकटिंग की व्यवस्था होगी चालू
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440