समाचार सच, नईदिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 80 लाख के करीब पहुंच गई है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1 लाख 22 हजार 298 नए केस सामने आने के बाद विश्व में मामले बढ़कर 79,82,822 हो चुके हैं। वहीं, अब तक 4,35,166 लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं।
अमेरिका के जॉन हॉप्किंस विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम एंड साइंस इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रविवार दोपहर तक कुल 34,06396 एक्टिव केस थे, जिनमें से 54,138 मरीजों की हालत बेहद गंभीर हैं। अमेरिका 21,42,224 मामलों और 117527 मौतों के साथ इस सूची में शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं, ब्राजील 8,50,769 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद रूस, भारत और ब्रिटेन का नंबर है। वहीं, मौतों के मामलों में 42791 मौत के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, स्पेन और मैक्सिको शामिल हैं। पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में 6,825 नए केस मिले हैं, जो एक दिन में अब तक सर्वाधिक हैं। इसके साथ ही पड़ोसी देश में मरीजों की संख्या 1,39,230 हो गई है। वहीं, 81 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 2632 हो गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 51,735 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब और सिंध प्रांत में मरीजों की संख्या 50 हजार को पार कर गई है। पंजाब में 52,601 और सिंध में 51518 मामले मिल चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440