नूपुर नृत्य कला केंद्र द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘वेदक’ का आयोजन, राष्ट्रीय स्तर व स्थानीय कलाकार दिखायेंगे अपना जलवा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नूपुर नृत्य कला केंद्र द्वारा अपने संस्थापक स्वर्गीय वेद प्रकाश गुप्ता की स्मर्ति में ‘वेदक 2024’ का भव्य आयोजन क्रिस्टल लॉन हल्द्वानी में 27 और 28 अप्रैल को शाम 5 बजे से किया जा रहा है। जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक संगम देखने को मिलेंगा। उक्त जानकारी यहां केन्द्र के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था की निर्देशिका मीनू अग्रवाल बिष्ट ने दी।

उन्होंने बताया कि संस्था अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहीं है और इस बार कार्यक्रम अभूतपूर्व होगा। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। पहले दिन जूनियर ग्रुप द्वारा फॉक डांस, वोकल, व नूपुर के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण लीला का मंचन होगा। दूसरे दिन 28 को नूपुर विद्यार्थियों द्वारा रामायण का भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नृत्यँगना श्रुति सिन्हा कि प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से राम को जानो प्रतियोगिता तथा कुकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी है।

यह भी पढ़ें -   26 जुलाई 2024 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

संस्था के सचिव तरुण बंसल ने कहा कि कार्यक्रम में सभी को परिवार सहित भाग लेना चाहिये और कलाकारों का उत्साहवर्धन करना चाहिए। इस मौक़े पर कथक कलाकार श्रुति सिन्हा ने नूपुर द्वारा किये जा रहे कार्यों कि सराहना करते हुये कहा कि संस्था द्वारा स्थानीय व राष्ट्रीय कलाकारों को मंच प्रदान करना सराहनीय है।
इस मौक़े पर साकेत अग्रवाल, संस्था कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, देवेंद्र बिष्ट मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440