समाचार सच, देहरादून (अपराध जगत)। ओडिशा के संबलपुर में कंस्ट्रक्शन कारोबारी का फिरौती के लिए अपहरण करने के आरोपित को एसओजी ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ संबलपुर जिले के सासन थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज है। वारदात का सरगना देहरादून का ही रहने वाला है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि संबलपुर के एसपी ने 25 जुलाई को सूचना दी थी कि वहां के सासन थाना क्षेत्र में 10 जुलाई को कारोबारी नरेश अग्रवाल का चार आरोपितों ने अपहरण कर लिया था। वारदात का सरगना देहरादून का रहने वाला है। इस समय भी वह देहरादून में है।
डीआइजी ने सीओ डोईवाला और एसओजी प्रभारी दिनेश चंद्र ढौंडियाल के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए। सर्विलांस से टीम को पता चला कि आरोपित राजीव दुआ रायपुर में कहीं छुपा हुआ है। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए आरोपित को रायपुर के डोभाल चौक स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। राजीव के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई कार और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।डीआइजी के अनुसार, पूछताछ में राजीव दुआ ने बताया कि उसकी पलटन बाजार में कपड़े की दुकान थी। कारोबार ठीक न चलने के कारण वह 2018 में अपने मामा रमेश आहूजा के पास संबलपुर चला गया। वहां पर भी वह कपड़े का व्यापार करने लगा। यहां भी कारोबार ठीक नहीं चला और राजीव पर काफी कर्जा हो गया। कारोबार के दौरान राजीव दुआ की संबलपुर निवासी पेंट का काम करने वाले सैफ से मुलाकात हुई। सैफ से राजीव की मुलाकात राजा ने करवाई। वह तीनों कर्जे में डूबे थे। उन्होंने राजा के एक और दोस्त को शामिल कर कारोबारी नरेश अग्रवाल का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई। राजीव दुआ ने पुलिस को बताया कि चारों ने अपहरण के लिए चार महीने तक कारोबारी नरेश अग्रवाल की रेकी की। इस दौरान उसे पता चला कि नरेश अग्रवाल का सेशन बाइपास चौक के पास एक प्लाट में निर्माण चल रहा है। 10 जुलाई 2020 को चारों ने योजना के मुताबिक कार की नंबर प्लेट बदली और प्लॉट से नरेश अग्रवाल का अपहरण कर उसे किराये पर लिए एक मकान में ले गए। अपहरण करने के बाद वह कारोबारी के स्वजनों को फोन करने वाले थे कि तब तक पुलिस नरेश अग्रवाल की तलाश में छापेमारी करने लगी। घबराकर चारों ने कारोबारी को उसके घर के नजदीक छोड़ा और फरार हो गए। आरोपित राजीव दुआ 18 जुलाई को उड़ीसा से अपने परिवार सहित कार से देहरादून के लिए निकल पड़ा और 21 जुलाई को देहरादून पहुंचा। पुलिस के अनुसार, आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर लेने को सासन थाने की टीम सोमवार को देहरादून पहुंचेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440