गंगा दशहरा पर वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति ने शरबत वितरण कर कमाया पुण्य

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आज गंगा दशहर पर्व पर वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति ने कोतवाली हल्द्वानी के समीप श्री हनुमान मन्दिर परिसर में स्टाल लगाकर मीठा शरबत बांटा। समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सेवाकार्य में जुटकर पुण्य कमाया। इससे राहगीरों ने भी शरबत पीकर भीषण गर्मी में राहत पाई।

Ad Ad

शरबत वितरण का कार्यक्रम का शुभारम्भ निवर्तमान मेयर डॉ0 जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने किया। उन्होंने बताया है कि गंगा दशहरा के दिन जल दान का विशेष महत्व होता है। इस दिन शरबत पिलाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को वरिष्ठ नागरिकों, माता-पिता व बुजुर्गों से अपने रीति-रिवाजों के बारे में प्रेरणा लेनी चहिए। उन्होंने राहगीरों को शीतल शरबत वितरण करने के लिये संस्था के प्रयासों को सराहा।

यह भी पढ़ें -   भागवत कथा की भक्ति में डूबा कामलुवागांजा, कलश यात्रा से गूंज उठा त्रिमूर्ति मंदिर क्षेत्र… दर्जनों महिलाएं शामिल, जोशी जी की वाणी ने बाँधा भक्ति का समां!

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भुवन भाष्कर पाण्डे ने मुख्यअतिथि एवं अतिथियों के साथ समिति सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समिति कई वर्ष से गंगा दशहरा पर मीठे शरबत का वितरण कर रही हैं। इसके साथ-साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर समिति टीम का योगदान रहता है। इसके साथ ही समिति द्वारा जिला नैनीताल दुग्ध सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को उनके द्वारा दूध पदार्थ के रूप में दिये गये सहयोग के लिये विशेष आभार व्यक्त किया। श्री बोरा ने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में उनके द्वारा समिति को सहयोग दिया जायेगा।

आज सुबह 11 बजे से समिति के सदस्य व कई संगठनों के लोगों ने यहां सेवा कार्य में डटे रहे। वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अंचल की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रसाद सहित शरबत वितरण कार्य शुरू किया गया। दिन करीब एक बजे तक चले शरबत वितरण कार्यक्रम में 5 हजार राहगीरों ने यहां शीतल शरबत ग्रहण कर संस्था के प्रयासों को सराहा।

यह भी पढ़ें -   ३० जून २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका...

इस अवसर पर मुख्य रूप से दयाकिशन बल्यूटिया, दिनेश पन्तोला, आनंद सिंह भाकुनी, भागवत बिष्ट, कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह जन्तवाल, सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, देवनाथ गोस्वामी श्रीकांत खण्डेलवाल, मोहनी पाण्डे, ललित चन्द्र जोशी, नीरू धवन, मेजर मोहन पवार, इन्दर सिंह निग्लटिया, डीके पाण्डे, जेपी पाठक, एनबी गुणबन्त, डीके पंत, विपिन चन्द्र बिष्ट, गुरूबचन सिंह, आन्नद सिंह ठठोला, नीमा जोशी, गणेश चन्द्र पंत, डॉ0 आशुतोष पंत, विजय कुमार, जितेन्द्र सिंह रौतेला, पदमा मेहरा सहित वालंटीयर्स विनोद पाठक, कमल, नरेन्द्र धामी व मिथुन जायसवाल आदि गणमान्य लोगों ने सहयोग किया।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440