गोवर्धन पूजा पर सीएम धामी ने की गौमाता की सेवा, बोले- प्रकृति और परंपरा से जुड़ना ही असली भक्ति है

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। पूरे देश में जहां गोवर्धन पूजा का पर्व श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा है, वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आज मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में गौमाता की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।

इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि गोवर्धन पूजा अहंकार पर भक्ति की जीत और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गौमाता हमारी सनातन संस्कृति और कृषि जीवन की आत्मा हैं। उनकी सेवा से ही जीवन में सुख, समृद्धि और आत्मनिर्भरता आती है।

यह भी पढ़ें -   24 अक्टूबर 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सीएम धामी ने बताया कि राज्य सरकार गौसंवर्धन और संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत है। पहले जहां निराश्रित गोवंश के भरण-पोषण के लिए 5 रुपये प्रतिदिन दिए जाते थे, अब इसे 80 रुपये प्रति पशु प्रतिदिन कर दिया गया है। इसके साथ ही निजी गौशालाओं के निर्माण पर 60ः तक सब्सिडी का प्रावधान भी किया गया है। राज्य में 54 नए गौ सदनों का निर्माण कार्य जारी है, ताकि किसी भी गौवंश को आश्रय से वंचित न रहना पड़े।
धामी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि आइए, हम सब मिलकर गौमाता की सेवा, सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प लें। यही हमारी संस्कृति की सच्ची साधना है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः लालडांट में झोपड़ी में भीषण आग, सिलेंडर फटा -गूंज उठा धमाका

वहीं, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने भी प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रकृति के सम्मान, सामूहिक एकता और ईश्वर में अटूट विश्वास का संदेश देता है।

देशभर में इस दिन मथुरा-वृंदावन से लेकर उत्तराखंड के गांव-गांव तक भक्ति और श्रद्धा का माहौल है। घरों में गोवर्धन पर्वत की पूजा, गौमाता की सेवा और भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440