जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय ने कोरोना संक्रमण के खात्मे की मांगी दुआ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, चमन-चमन कली-कली, या अली-या अली के नारों के बीच जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर बनभूलपुरा क्षेत्र में भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय के लोग बनभूलपुरा के मुजाहिद चौक पर एकत्र हुए। जहां से क्षेत्र में भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस इन्द्रानगर बड़ी रोड, नईबस्ती, लाइन नंबर 16, लाइन नंबर 18, ईदगाह, जामा मस्जिद होता हुआ किदवई नगर पहुंचा। जहां मौलानाओं ने देश में अमन-चौन कायम रखने व कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए दुआएं की। इस दौरान देखो देखो में मेरे नबी की शान नारों से पूरा वनभूलपुरा गूंज उठा। जुलूस में शामिल लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकले जुलूस के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह लोगों को पानी, फल समेत अन्य खाद्य सामग्री वितरित की।
भारी बारिश के बीच जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। बारिश के बीच बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए और जुलूस के समापन तक डटे रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440