समाचार सच. हल्द्वानी। भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस को लेकर हल्द्वानी में इस बार ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है और आयोजन समिति ने इसे भव्य व यादगार बनाने का संकल्प लिया है। भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह समिति-2025 एवं वाल्मीकि पंचायत सभा हल्द्वानी के तत्वावधान में यह आयोजन 6 और 7 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए समारोह समिति के महामंत्री ने कैलाश भारती ने बताया कि 6 अक्टूबर (सोमवार) को सायं 6 बजे से तिकोनिया स्थित पार्क भगवान वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान होंगे। 7 अक्टूबर (मंगलवार) को प्रातः 5 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी और दोपहर 1 बजे से भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जो शोभायात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर विद्यालय बरेली रोड, हल्द्वानी से प्रारंभ होकर सिन्धी चौराहा, मीरामार्ग, नया बाजार, रेलवे बाजार, केमू स्टेशन रोड, राजपुरा धर्मकांटा, आर्मी ग्राउण्ड, तिकोनिया चौराहा, कैनाल रोड, एमबी डिग्री कालेज से होते हुए नैनीताल मार्ग स्थित भगवान वाल्मीकि पार्क में पहुंचगी।
समिति के कोषाध्यक्ष ललित वाल्मीकि ने बताया कि समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और समिति का हर सदस्य तन-मन से जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के मुख्यअतिथि सांसद अजय भट्ट, विशिष्ट अतिथि मेयर गजराज बिष्ट, विधायक सुमित हृदयेश, होंगे।
समिति के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि भगवान वाल्मीकि जी भारतीय संस्कृति के अमर ऋषि है। उनके जीवन से हमें सत्य धर्म और समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है। इस वर्ष का आयोजन ऐतिहासिक होगा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। शोभायात्रा सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का अद्भुत संदेश देगी।
इस आयोजन को सफल बनाने में सह कोषाध्यक्ष रौनक कुमार, उपसचिव विशाल, मीडिया प्रभारी उज्ज्वल चौहान, सह मीडिया प्रभारी कार्तिक कुमार सहित पूरी समिति और वाल्मीकि परिवार जुटा हुआ है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440